रामगढ़: कोयला तस्करी में लगे तस्करों को पुलिस का कोई डर नहीं है. उन्होंने पुलिस से डील करना सीख लिया है. वे जब पुलिस के सामने से गुजरते हैं तो वे पुलिस पर पैसा फेंकते हैं और पुलिस चुपचाप उन पैसों को उठाती है और उन्हें जाने देती है. ये मामला रामगढ़ और रांची जिले की सीमा का है. जहां हाईवे पर ओरमांझी टीओपी के पास रांची पुलिस पीसीआर वैन को खड़ा कर फेंके हुए पैसे को आराम से उठाती है और अवैध कोयला से लदे बाइक सवारों को पासिंग दे देती है. इससे वे बाइक सवार आसानी से आगे की ओर सरपट बढ़े चले जाते हैं. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.
रामगढ़ की ओर से रोजाना करीब 200 से 300 बाइकसवार इसी तरह अपनी जान जोखिम में डालकर अवैध कोयले को ओरमांझी थाना क्षेत्र में ईट भट्ठा और अवैध कोयला डिपो में डंप करते हैं. ये अवैध कोयला डिपो चाय बागान के आसपास संचालित हैं. फिर वहां से कोयला तस्कर ट्रक और ट्रेलर में अवैध कोयले को आसानी से राज्य और दूसरे राज्यों में जाली कागजात लगाकर सप्लाई कर देते हैं. एनएच-33 पर रात भर इस तरह का नजारा देखने को मिलेगा और रात भर पुलिस भी तमाशबीन बनकर नजराना वसूलती भी दिखेगी.
कहां-कहां खड़ी रहती है पुलिस:रामगढ़ घाटी पार होते ही बाईं ओर टीओपी है. उसके आस-पास ठीक थोड़ी दूर पर एक टोल प्लाजा मिलेगा. वहां एक पीसीआर वैन खड़ी रहती है. वहां से करीब 500 मीटर में एक और पीसीआर वैन खड़ी मिल जाएगी. उससे आगे जाने पर चाय बागान के आसपास एक कमांडर जीप मिलेगा. इसमें भी पुलिस बल के जवान रहते हैं. लेकिन झारखंड पुलिस के जवान अवैध कोयले के परिचालन को रोकने में विश्वास नहीं रखती है. बल्कि सड़क पर जान जोखिम में डालकर चल रहे बाइक सवारों को गिनने में व्यस्त रहती है. यह बाइक तो एक नमूना है. क्योंकि रामगढ़ जिले के विभिन्न स्थानों से वैगनआर, ऑल्टो, सेंट्रो, मारुति वैन जैसी छोटी गाड़ियों में ओरमांझी थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर एक से डेढ़ टन अवैध कोयला लेकर ईट भट्ठा और डिपो में रोजाना खपाया जाता है.