झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi News: कांके गोलीकांड में पुलिस ने तेज की कार्रवाई, फरार आरोपी का बंद करवाया कारोबार

रांची के कांके में जमीन कारोबारी अवधेश यादव पर हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. फरार आरोपी चितरंजन सिंह की गिरफ्तारी के लिए शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है. उसके प्रतिष्ठानों को बंद करवाया जा रहा है.

Business establishments of accused land businessman closed
आरोपी जमीन कारोबारी के बंद प्रतिष्ठान

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 17, 2023, 6:50 AM IST

Updated : Sep 17, 2023, 12:19 PM IST

रांचीः राजधानी में भू-माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने बड़ी करवाई करने का काम शुरू कर दिया है. इस कड़ी में जमीन कारोबारी अवधेश यादव पर हुई फायरिंग के फरार आरोपित चितरंजन सिंह के होटल और एक प्रतिष्ठान को पुलिस ने तत्काल प्रभाव से बंद करवा दिया है. गोलीबारी की वारदात के बाद चितरंजन फरार चल रहा है. हालांकि पुलिस ने यह पुष्टि नहीं की है कि चितरंजन के होटल एवं दूसरे कारोबार उन्होंने बंद करवाए हैं.

ये भी पढ़ेंःFiring in Ranchi: रांची में दिनदहाड़े गोलीबारी, कांके ब्लॉक के पास जमीन कारोबारी को अपराधियों ने मारी 7 गोलियां

क्या है पूरा मामलाःरांची के कांके में जमीन कारोबारी अवधेश यादव पर हुए हमले के मामले में फरार मुख्य आरोपी भू-माफिया चितरंजन सिंह पर दबिश बढ़ा दी गई है. पुलिस ने आरोपी से सारे बिजनेस को बंद करा दिया है. पुलिस की टीम शनिवार को आरोपी चितरंजन के अशोकनगर स्थित होटल के अलावा सहेली राइडर की सभी शाखाओं में पहुंची. पुलिस ने पहले मौजूद कर्मियों से चितरंजन के बारे में पूछताछ की. उनके ठिकानों की जानकारी ली, इसके बाद पुलिस की टीम ने होटल और सहेली राइडर के सभी प्रतिष्ठानों को बंद करा दिया. साथ ही चेतावनी दी कि जब तक चितरंजन पुलिस के समक्ष खुद को सरेंडर नहीं करता है तब तक उन्हें प्रतिष्ठानों व होटलों को खोलने की इजाजत नहीं है. पुलिसकर्मियों ने मौजूद कर्मियों से यह भी कहा कि अगर वह आदेश का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ भी पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. वहीं पुलिस की एक टीम मुख्य आरोपी चितरंजन के घर पर भी नजर रखे हुए है. गुप्तचरों से भी पुलिस मदद ले रही है, हालांकि अब तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बाकी की तलाशःरांची पुलिस की एसआईटी अभियुक्तों की तलाश में जुटी हुई है. इसी क्रम में पुलिस ने नामजद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है. आरोपी ने जमीन कारोबारी अवधेश यादव पर हुए हमले में शामिल शूटरों के बारे में भी बताया है. आरोपी की निशानदेही पर नामजद अन्य आरोपियों और शूटरों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस की एक टीम रांची के आसपास के इलाकों में गई है. उन जगहों पर भी पुलिस छापेमारी कर रही है.

सीसीटीवी कैमरा से मिले पुलिस को अहम सुरागःपुलिस की एक टीम सीसीटीवी कैमरा से फुटेज खंगाल रही है. शनिवार को पुलिस फुटेज से कई अहम सुराग मिले हैं. पुलिस को पता चला है कि गोलीबारी की घटना को अंजाम देने में तीन लोग शामिल थे. इन शूटरों ने जमीन कारोबारी अवधेश को कुछ दूरी से ही गोली मारी है.

14 अगस्त को कांके ब्लॉक ऑफिस के पास हुई थी घटनाःरांची के कांके ब्लॉक ऑफिस के समीप तीन की संख्या में आए अपराधियों ने 14 सितंबर को दिनदहाड़े जमीन कारोबारी अवधेश यादव को बीच सड़क पर गोली मार दी थी. अपराधियों ने जमीन कारोबारी को सात गोली मारी थी, जिसमें उसे छह गोली लगी. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी एक युवक से बाइक लूटकर फरार हो गए. घायल अवधेश को आनन-फानन में पल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले में अवधेश के बयान पर चितरंजन सिंह, कृष्णा नायक, पंकज समेत छह के खिलाफ कांके थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई.

Last Updated : Sep 17, 2023, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details