झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi News: पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार, लाखों का अफीम जब्त - ranchi news

रांची में पुलिस ने दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक किलो से ज्यादा अफीम भी बरामद किया है.

Ranchi police arrested two opium smugglers
Ranchi police arrested two opium smugglers

By

Published : Jun 26, 2023, 9:19 AM IST

रांचीः नशे के सौदागरों को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है. कई धंधेबाजों को पुलिस ने शिकंजे में लिया है. एकबार फिर पुलिस को अपने इस अभियान में कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने दो तस्करों के साथ भारी मात्रा में अफीम बरामद किया है.

ये भी पढ़ेंःGumla News: घाघारा पुलिस ने दो किलो गांजे के साथ युवक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

बता दें कि रांची के नामकुम पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने करीब डेढ़ लाख मूल्य के अफीम को ज़ब्त किया है. वहीं इस मामले में 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार दशम फॉल इलाके से डेढ़ किलो अफीम को लेकर नशे का तस्कर नामकुम के ब्यांगडीह पहुंचा था और फिर इस अफीम को रांची के ही शहरी इलाकों में खपाने की योजना थी. पुलिस को इसकी भनक पहले ही लग गई और फिर पुलिस वहां पहुंच गई. जिसके बाद अफीम के साथ दो लोगों को भी गिरफ्तार किया ग़या.

बता दें कि हाल के दिनों में रांची में अफीम तस्करी के मामले बढ़े हैं जिसे देखते हुए पुलिस भी लगातार सूचना संकलन कर कार्रवाई कर रही है. इसी फेहरिस्त में ये कामयाबी पुलिस के हाथ लगी. ममले को लेकर ग्रामीण एसपी ने बताया कि अफीम की खेती इस वर्ष भी हुई थी लेकिन उसे पूरी तरह से नष्ट नहीं किया जा सका. जिस कारण इसकी तस्करी हो रही है.

बता दें कि पुलिस की इस तरह की कार्रवाई से अफीम तस्करों में हड़कंप है. क्योंकि कुछ दिनों पहले भी पुलिस ने काफी मात्रा में अफीम की खेप पकड़ने में सफलता हासिल की थी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details