रांचीः पुलिस ने अलग-अलग इलाके में छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक शराब है का सप्लायर है, जबकि दूसरा गांजा तस्कर है. दोनों को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंःRanchi Crime News: छिनतई का आरोपी जफर गया जेल, सोने की चेन निगलने वाले आरोपी का जल्द होगा ऑपरेशन
दरअसल रांची पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. उसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुढ़मू थाना इलाके के मुन्ना नवाटोली नामक एक गांव में छापामारी की. इस छापेमारी में पुलिस ने 18 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया. साथ ही साथ शराब बेच रहे सप्लायर संजय यादव को मौके से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि अंग्रेजी शराब का बाजार मूल्य लाखों रुपए में है और यह छापेमारी रांची के सीनियर एसपी के निर्देश पर की गई है. बहुत दिनों से पुलिस को इसकी शिकायत मिल रही थी कि मुन्ना नवाटोली में अवैध शराब बेची जा रही है, जिसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर छापेमारी की और सफलता पाई.
वहीं दूसरी तरफ इटकी थाना इलाके में भी एक गांजा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि इटकी थाना इलाके के महुआ टीकारा ग्राम में अवैध गांजे की बिक्री की जा रही है. पुलिस ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एक टीम बनाई, जिसमें बुढ़मू डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस को आता देख अजय कुमार साहू भागने लगा. पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ा और उसकी दुकान की तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस ने इनवर्टर के पीछे से लगभग डेढ़ केजी गांजा बरामद किया. जिसका बाजार मूल्य पचास हजार बताया जा रहा है. इसकी जानकारी रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने दी.