झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में पुलिस अफसर बनकर अपराधी मांग रहा था रंगदारी, गिरफ्तार - Ranchi news

रांची पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया (Ranchi police arrested two criminals) है. गिरफ्तार अपराधी पुलिस अफसर बनकर जमीन कारोबारी से 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी.

Ranchi police arrested two criminals
रांची में पुलिस अफसर बनकर अपराधी मांग रहा था रंगदारी

By

Published : Nov 30, 2022, 3:49 PM IST

रांचीःसुखदेव नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने पुलिस अफसर बनकर 10 लाख रुपये रंगदारी मांग की. पीड़ित व्यक्ति ने रंगदारी की शिकायत थाने में की. पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस से कहा कि फोन कॉल के साथ साथ मैसेज के जरिए रंगदारी मांग की जा रही है और रंगदारी मांगने वाला अपने आप को थाने का छोटा बाबू बता रहा है. इस शिकायत के बाद पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया (Ranchi police arrested two criminals) है. गिरफ्तार अपराधियों में केशव सिंह और रितिक यादव शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंःरांची में रंगदारी के मामले बढ़ेः उग्रवादी संगठन से लेकर गैंगस्टर के नाम पर मांगे जा रहे पैसे

गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन स्मार्ट फोन और अन्य सामान बरामद किया गया है. रांची के प्रभारी सिटी एसपी नौशाद आलम ने बताया कि बबलू चौधरी जमीन के कारोबारी है. बबलू से दो अपराधियों ने फोन कॉल कर सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले केशव सिंह और रितिक यादव ने रंगदारी मांग की. उन्होंने कहा कि अपराधियों ने बबलू को पहले थाना का छोटा बाबू बोल कर पैसे की मांग की किया. बबलू चौधरी इसकी शिकायत लेकर थाना पहुंचा तो बताये नाम का कोई पुलिस अधिकारी नहीं था.

जानकारी देते सिटी एसपी

एसपी ने बताया कि थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद भी अपराधियों ने कॉल कर धमकी दी. इसके बाद सुखदेव नगर थाना प्रभारी ने तकनीकि मदद लेकर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया है. एसपी ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अपराधी पहले भी जेल जा चुका है. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details