झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अपराध की योजना बना रहे दो अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद - ईटीवी झारखंड न्यूज

अपराध की योजना बना रहे दो शातिर अपराधियों को हथियार के साथ रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से पुलिस ने हथियार बरामद किया है. ऑटो चालक को लूटने के बाद दोनों अपराधी शहर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे.

दो अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jun 16, 2019, 6:25 PM IST

रांची: जिला पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे दो शातिर अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक कट्टा और चाकू बरामद किया है.

जानकारी देते अधिकारी

शनिवार की रात एक ऑटो चालक से दोनों अपराधी लूटपाट कर रहे थे, जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी, जिसके बाद आनन-फानन में रांची के सुखदेव नगर थाना प्रभारी ने तुरंत अपराधियों की धरपकड़ शुरू कर दी. दोनों अपराधी पुलिस को देख कर भागने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिस की टीम ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया.

गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से पुलिस ने हथियार बरामद किया है. ऑटो चालक को लूटने के बाद दोनों अपराधी शहर में किसी बड़ी लूट को अंजाम देने के फिराक में थे. गिरफ्तार किए गए अपराधी रितेश वर्मा उर्फ लालू और अकाश पाठक है.

कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल ने बताया कि दोनों अपराधियों के खिलाफ रांची के कोतवाली, पंडरा और सुखदेव नगर थाने में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके पहले भी दोनों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details