रांची: जिला पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे दो शातिर अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक कट्टा और चाकू बरामद किया है.
शनिवार की रात एक ऑटो चालक से दोनों अपराधी लूटपाट कर रहे थे, जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी, जिसके बाद आनन-फानन में रांची के सुखदेव नगर थाना प्रभारी ने तुरंत अपराधियों की धरपकड़ शुरू कर दी. दोनों अपराधी पुलिस को देख कर भागने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिस की टीम ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया.