रांची:राजधानी रांची के रातू इलाके में तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े एक युवक से उसकी बाइक, पर्स और मोबाइल लूट फरार हो गए, पीड़ित मनीष घटना के बाद भागे-भागे रातू थाना पहुंचे और पुलिस को पूरी जानकारी दी. रातू पुलिस ने भी मामले में त्वरित करवाई करते हुए 8 घंटे के भीतर घटना में शामिल दो अपराधियों को धर दबोचा.
ये भी पढ़ें:Crime News Seraikela: बेइज्जती का बदला लेने के लिए कत्ल, शिकंजे में आरोपी
क्या है पूरा मामला:रातू के रहने वाले मनीष कुमार शनिवार देर शाम अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरान जब वे हुरहुरी बस्ती के पास से गुजर रहे थे ,सड़क पर ब्रेकर आने के क्रम में जब उनकी बाइक धीमी हुई तभी तीन की संख्या अचानक अपराधी उनके पास आ धमके.तीन अपराधियो में से दो के पास हथियार थे,तीनो ने मनीष को धमकी दी की जो कुछ भी उनके पास है वो उन्हें सौंप दे.भय की वजह से मनीष ने अपना पर्स ,मोबाइल और पैसा सब दे दिया ,जाते जाते अपराधियो ने मनीष की बाइक भी लूट ली और मौके से फरार हो गए.लूट की वारदात के बाद मनीष रातू थाना पहुचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी.