रांची: पुलिस एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात पीएलएफआई उग्रवादी पुनिया के खास सहयोगी रहे आकाश उर्फ एलेक्स को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आकाश के साथ ही पीएलएफआई के दो और उग्रवादियों को भी गिरफ्तार किया गया है. आकाश उर्फ एलेक्स के ऊपर हत्या, आर्म्स एक्ट और रंगदारी के कई मामले पहले से दर्ज हैं. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पुलिस ने हथियार भी जब्त किया है.
Ranchi News: पीएलएफआई के तीन उग्रवादी गिरफ्तार, पुनिया का खास एलेक्स भी चढ़ा पुलिस के हत्थे - jharkhand news
रांची पुलिस ने पीएलएफआई के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इसमें पुलिस एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात पीएलएफआई उग्रवादी पुनिया का खास सहयोगी रहा आकाश उर्फ एलेक्स भी शामिल है. तीनों के पास से हथियार भी बरामद किया गया है.
क्यूआरटी के सहयोग से गिरफ्तारी: रांची के सुखदेवनगर पुलिस ने एसएसपी क्यूआरटी के सहयोग से कुख्यात पीएलएफआई उग्रवादी आकाश उर्फ एलेक्स को धर दबोचा है. आकाश के साथ-साथ पुलिस ने उसके दो सहयोगी विनय तिग्गा और अजय नायक को भी गिरफ्तार किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रांची के सिटी एसपी शुभांशु जैन ने बताया कि रांची एसएसपी को सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के लिए काम करने वाले आकाश उर्फ एलेक्स, विनय तिग्गा और अजय नायक किसी वारदात को अंजाम देने के लिए सुखदेवनगर इलाके में भ्रमणशील हैं.
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर सुखदेवनगर थाना प्रभारी विनोद कुमार और एसएसपी की क्यूआरटी तीनों उग्रवादियों की तलाश में जुट गई. इसी बीच वाहन चेकिंग के दौरान एक कार में आकाश को देखे जाने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर कार को घेर कर आकाश को धर दबोचा गया. वहीं कार के ठीक पीछे बाइक से चल रहे अन्य दो उग्रवादियों को भी पुलिस ने खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उग्रवादियों के पास से दो पिस्टल, कई कारतूस के साथ चोरी की बाइक और एक कार भी जब्त किया गया है.
जमीन पर कब्जे का भी करते थे काम:सिटी एसपी ने बताया कि आकाश बेहद शातिर है. उसके ऊपर हत्या, आर्म्स एक्ट, रंगदारी और लूट जैसे मामले के एक दर्जन से ज्यादा मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. आकाश अपने गुर्गों के साथ पैसे लेकर जमीन पर कब्जे का काम भी किया करता था. जमीन पर कब्जे को लेकर आकाश ने कई जगह गोलीबारी भी की थी.