झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची पुलिस ने सरेआम गोलीबारी करने वाले को किया गिरफ्तार, पुरानी दुश्मनी के कारण वारदात को दिया अंजाम - Jharkhand news

रांची की हिंदपीढ़ी थाना पुलिस ने सोमवार रात हुई गोलीबारी मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.

Ranchi police arrested person who opened fire
concept image

By

Published : May 31, 2023, 8:47 AM IST

रांची:हिंदपीढ़ी थाना इलाके के लेक रोड में सोमवार रात हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम साहेब उर्फ तलहा है और वह हिंदपीढ़ी खेत मोहल्ले का ही रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के पास से पिस्टल भी बरामद कर लिया है और आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपी पिस्टल कहां से लेकर आया था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर ये पता लगा रही है कि गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के वक्त आरोपी के साथ और कौन था.

ये भी पढ़ें:रांची में फायरिंग, आरोपी फरार

जानकारी के अनुसार आरोपी तलहा ने पुरानी दुश्मनी के कारण मो इरफान और उसके परिवार के सदस्यों पर बीते सोमवार की शाम गोली चला दी थी. करीब दो से तीन राउंड आरोपी ने फायरिंग की. हालांकि गोलीबारी की घटना में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिस्टल लहराते हुए मौके से फरार हो गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद हिंदपीढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची. घटना स्थल से पुलिस ने खोखा भी बरामद किया था.

बड़ा तालाब में हथियार खोजी पुलिस:हिंदपीढ़ी पुलिस ने जब आरोपी को दबोचा और उससे हथियार के बारे में जानकारी मांगी. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने गोली चलाने के बाद पिस्टल बड़ा तालाब में फेंक दिया था. जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने बड़ा तालाब में हथियार की तलाश की, लेकिन वहा पुलिस को कुछ नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस ने एक बार फिर कड़ाई से पूछताछ की. जिसके बाद उसने पुलिस को बताया कि वह हथियार पुरानी रांची स्थित एक दोस्त के घर पर रखा है. फिर पुलिस की टीम ने पुरानी रांची में छापेमारी कर हथियार बरामद कर लिया.

इरफान और शौकत के परिवार के बीच अरसे से चल रहा विवाद:बताया जा रहा है कि हिंदपीढ़ी खेत मोहल्ला निवासी हाजी शौकत और लेक रोड निवासी मो इरफान के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. इरफान ने अपनी पुत्री की शादी शौकत के पुत्र से की थी. लेकिन पति-पत्नी के बीच मधुर संबंध नहीं थे. इसी को लेकर दोनों परिवार के बीच विवाद चल रहा था. कुछ दिन पहले भी दोनों परिवार के बीच झगड़ा हुआ था. इस दौरान चाकूबाजी भी हुई थी. इसमें दो लोग घायल हो गए थे. पुलिस गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details