झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार के साथ 11 उग्रवादी-अपराधी गिरफ्तार

गुरुवार को रांची पुलिस को दो बड़ी सफलता मिली. पहले तो पुलिस ने 4 उग्रवादियों को धर दबोचा. उसके बाद किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे 7 अपराधियों को भी हथियार के साथ गिरफ्तार किया (Ranchi police arrested militants and criminals).

Ranchi police arrested militants and criminals
हथियार के साथ 11 उग्रवादी-अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jan 5, 2023, 10:52 PM IST

रांची: गुरुवार का दिन रांची पुलिस के लिए सफलता भरा रहा. एक तरफ जहां पुलिस ने उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के नाम पर लेवी मांगने वाले चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया, वहीं, राजधानी में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने सात अपराधियों को हथियार के साथ दबोच लिया (Ranchi police arrested militants and criminals).

ये भी पढ़ें:घूस लेते रंगे हाथ पकड़ गईं रामगढ़ महिला थाना प्रभारी मेजरी बिरुवा, एसीबी ने किया गिरफ्तार


उग्रवादी संगठन के नाम पर लेवी मांगने वाले चार गिरफ्तार:रांची पुलिस को पहली सफलता उस वक्त हाथ लगी, जब बेड़ो थाना क्षेत्र के रहने वाले एक बड़े कारोबारी से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले चार पीएलएफआई उग्रवादी पकड़े गए. जिन चार उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनमें से एक वह शख्स भी शामिल है जो उग्रवादी संगठनों के लिए धमकी भरा पर्चा छापा करता था.

ऐसे दबोचे गए उग्रवादी: रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने बताया कि बेड़ो थाना क्षेत्र के रहने वाले एक कारोबारी से उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी की डिमांड की जा रही थी. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही. मामले में शामिल उग्रवादियों को गिरफ्तार करने के लिए बेड़ो डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस ने उग्रवादियों को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया और रंगदारी की रकम को देने के लिए सादे वर्दी में खुद ही उग्रवादियों के पास पहुंच गए. इस दौरान जैसे ही उग्रवादी पैसे लेने के लिए पहुंचे, जहां उन्हें सादे लिबास में तैनात पुलिसकर्मियों ने धर दबोचा. गिरफ्तार उग्रवादियों में प्रेम प्रकाश बारला, करम देव तिर्की, विजय गोप और संजय कुमार शामिल है. तलाशी के दौरान गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एक देसी कट्टा, पांच कारतूस और कई मोबाइल बरामद किए गए.

अपराध की योजना बना रहे सात गिरफ्तार: दूसरी सफलता रांची पुलिस को शहरी इलाके में मिली. रांची एसएसपी को यह सूचना मिली थी कि एक काले रंग की स्कॉर्पियो में कुछ अपराधी अवैध हथियार के साथ घूम रहे हैं. सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे शहर में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. इसी दौरान हिंद पीढ़ी इलाके में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक काले रंग का स्कॉर्पियो दिखा. पुलिस ने तुरंत स्कॉर्पियो की घेराबंदी कर उसमें सवार सभी युवकों को हिरासत में ले लिया और जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें से तीन हथियार और कई कारतूस बरामद किए गए. पुलिस ने मौके से ही सभी सातों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके हथियार को जप्त कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में मोहम्मद इमरान उर्फ गूगन, बेलाल खान, बाबू खान, अरबाज खान, मोहम्मद चांद, मोहम्मद नसीम और मोहम्मद कलाम शामिल हैं. गिरफ्तार अपराधियों के ऊपर पहले से ही हत्या, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट जैसे मामले दर्ज हैं और वे कई बार जेल भी जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details