झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi Crime News: बुंडू के बंजारा बाजार लूटकांड का खुलासा, पिस्टल के साथ मुख्य आरोपी जोटो गिरफ्तार

रांची की बुंडू पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बुंडू बाजार लूटकांड का खुलासा कर लिया है. इस मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Ranchi Crime News
Ranchi Crime News

By

Published : Aug 10, 2023, 6:47 AM IST

रांचीः बुंडू पुलिस ने 11 जुलाई की सुबह बंजारा बाजार में हुए लूटकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चालम वरटोली, खूंटी निवासी जोटो पाहन उर्फ सोमनाथ मुंडू को गिरफ्तार किया है. बुंडू डीएसपी अजय कुमार ने बुधवार को मीडिया को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी.

ये भी पढ़ेंः Crime News Ranchi: रांची में चरस की तस्करी मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार, घर की तलाशी में दो पिस्टल बरामद

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक 9 एमएम का देसी पिस्टल, 7.65 की तीन गोली, 7.65 का एक खोखा, व्यापारी से लूटा गया लकड़ी का बॉक्स और पांच हजार रु बरामद किया गया है. डीएसपी अजय कुमार के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त जोटा पाहन ने लूटकांड में शामिल अपने सहयोगियों की संलिप्तता स्वीकार कर ली है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त जोटो पाहन मरांगहादा कांड का प्राथमिक अभियुक्त भी है.

आपको बता दें कि बुंडू के पुराना बाजार टोली निवासी व्यापारी रोशन लाल भगत धान, लाह और महुआ खरीदने के लिए बंजारा बाजार स्थित अपनी दुकान में बैठे थे. सुबह लगभग 8.30 बजे बाइक सवार तीन लुटेरों ने उनसे रुपयों की मांग की. नहीं देने पर लुटेरों ने दो गोलियां रोशन पर चलाईं थीं और रुपयों का गल्ला लेकर फरार हो गए थे. गल्ले में लगभग 2.50 लाख रुपये थे.

रोशन लाल भगत के जांघ में गोली लगी थी. उन्हें आनन फानन में रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना की जांच के लिए एसएसपी और ग्रामीण एसपी के निर्देश पर डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की गई थी. टीम में बुंडू थाना प्रभारी संजीव कुमार, दशम फॉल थाना प्रभारी विष्णुकांत, एसआई पंकज प्रमाणिक, दीपक कुमार शामिल थे. घटना के बाद से ही पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी. इसी दौरान गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने जोटो पाहन को धर दबोचा. उसे जेल भेज दिया गया है. लूटकांड में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details