रांची: पुलिस ने मारपीट और जबरन पैसा छिनतई करने के आरोप में पांच आरोपियों को गिरफ्तार (five people arrested in extortion case) किया है. मंगलवार को महादेव मुंडा ने नामकुम थाने में एफआईआर दर्ज कराई. महादेव ने पुलिस को बताया कि उसकी गाड़ी एक स्कार्पियो से टकरा गई. इस वजह से स्कार्पियों में सवार लोगों ने उसके साथ मारपीट की और स्कार्पियों में जबरदस्ती बैठाया. इसके बाद जबरदस्ती एटीएम छीना और पिन नंबर लेकर दस हजार रुपए निकाल लिए.
यह भी पढ़ें:धनबाद में ट्रांसपोर्टर स्टाफ से लाखों की छिनतई, बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार :इस मामले की जानकारी मिलने के बाद नामकुम थाने की पुलिस ने मामले की जांच की और इस घटना में शामिल सभी आरोपी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी का नाम संदीप, मनीष, प्रेम, मंगल मुंडा और प्रकाश मुंडा बताया जा रहा है. इसके अलावा नगदी समेत स्कॉर्पियो भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है और जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
बड़ा सड़क हादसा होते होते टला: रांचीशहर के एयरपोर्ट रोड में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जब एक कार एयरपोर्ट रोड के समीप डिवाइडर के ऊपर चढ़ गया, आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा कार में सवार लोगों को उतारा गया और क्रेन की मदद से कार को डिवाइडर से हटाया गया.
धुंध की वजह सेडिवाइडर नहीं दिखी : गाड़ी चला रहे हैं चालक ने बताया सुबह धुंध के कारण टर्निंग के समय डिवाइडर नहीं दिखी. जिस कारण यह हादसा हो गया. हालांकि इस घटना के बाद कार में सवार लोगों को मामूली सी चोट लगी और क्रेन से उतारे जाने के बाद सभी सुरक्षित अपने अपने घर पहुंचाया गया है. कार में सवार लोग अपने परिवार को एयरपोर्ट छोड़ने आए थे वापसी के दौरान इस तरह की घटना घाटी. एयरपोर्ट जाने के क्रम में कुछ जगह तीखी मोड़ है. इस कारण इस तरह का हादसा और भी कई बार हो चुका है.