रांचीः एलएनटी फाइनेंस में काम करने वाली सना की मौत मामले में उसके प्रेमी राजीव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सना की बहन ने शनिवार को राजीव पर हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी. शनिवार को सना का शव उसके ही लिव इन पार्टनर के कमरे से बरामद हुआ था.
ये भी पढ़ेंः Ranchi Crime News: लिव इन में रह रही युवती ने किया सुसाइड, हिरासत में प्रेमी
हत्या का आरोपःसना के परिजनों ने हत्या कर शव फंदे से लटकाने का आरोप लगाया था, सना परवीन मूलरूप से जमशेदपुर के परसूडीह की रहने वाली थी और वर्तमान में एकलव्य अपार्टमेंट में राजीव के साथ लिव इन में रह रही थी. दोनों रांची स्थित एलएनटी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत थे. सना की बहन के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है और राजीव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.
राजीव का बयान- मैंने नहीं माराःवहीं दूसरी तरफ सना के प्रेमी राजीव ने पुलिस में बयान दिया है कि बीते शुक्रवार की रात सना के साथ उसका किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान दोनों के बीच मारपीट भी हुई. इसके बाद वह वापस अपने ऑफिस आ गया था और सना घर में ही थी. इसी बीच सना ने फोन कर कहा कि तुम्हारा कई और लड़कियों के साथ संबंध है, जिसे लेकर उसने सना को समझाने की कोशिश की लेकिन सना ने उसे धमकी दी कि वह बहुत परेशान है और आत्महत्या कर लेगी. देर रात जब वह घर पहुंचा तो देखा की सना फंखे से लटकी पड़ी है. राजीव सना को अस्पताल भी ले गया, जहां मौजूद चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रबंधन ने ही मामले की जानकारी पुंदाग पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर शनिवार को रिम्स में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.
दोनों एक ऑफिस में करते थे कामः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सना और राजीव दोनों ही झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाले थे. सना और राजीव दोनों ही रांची के कडरू स्थित एलएनटी फाइनेंस में काम किया करते और एकलव्य टावर में फ्लैट लेकर लिव इन में रह रहे थे. राजीव पहले से शादीशुदा है इसके बावजूद वह सना के साथ लिव इन में रह रहा था.