रांचीः राजधानी में उस समय सनसनी फैल गई, जब पुलिस को यह जानकारी मिली कि अरगोड़ा इलाके से एक दो साल की मासूम बच्ची को अगवा कर लिया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही अरगोड़ा पुलिस एक्टिव हुई और सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ ह्यूमन इंटेलिजेंस का बेहतरीन प्रयोग कर बच्ची को एक घंटे के भीतर बरामद कर लिया. वहीं बच्ची को गायब करने वाले आरोपी को भी धर दबोचा(Ranchi police arrested child thief).
ये भी पढ़ेंःFiring in Ranchi: दुकान में गोलीबारी मामले में अपराधियों की तस्वीर आई सामने, नाकेबन्दी कर तलाशी शुरू
क्या है पूरा मामलाःशुक्रवार की दोपहर अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार को फोन पर यह जानकारी दी गई कि अरगोड़ा इलाके के ढेला टोली से दो साल की मासूम बच्ची रिधिका को अगवा कर लिया गया है. मासूम रिधिका के पिता रणधीर कुमार मंडल अपने पड़ोसियो के साथ अरगोड़ा थाना पहुंचे. जानकारी मिलने पर और मामले की गंभीरता को देखते हुए अरगोड़ा पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई.
शहर के सभी थानों में रिधिका की तस्वीर भेज कर सबसे पहले उसकी तलाश शुरू की गई. स्टेशन और बस स्टैंड पर भी पुलिस को अलर्ट कर दिया गया. इसी बीच ढेला टोली के कुछ घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस ने खंगालना शुरू किया. सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति के द्वारा बच्ची को गोद में उठाकर ले जाते हुए देखा गया. पहचान कराने पर वह बच्ची के पड़ोस में ही रहने वाला युवक शंभू शरण शर्मा निकला. आनन-फानन में पुलिस की टीम जब शंभू शरण शर्मा के घर पहुंची तब वह भागने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने उसे धर दबोचा. वहीं उसने अपने घर के कमरे में मासूम बच्ची को छुपा कर रखा था जहां से बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया गया.
बच्चो को कैंची दिखा डरायाःमोहल्ले के कुछ बच्चों ने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति जो दिखने में पतला दुबला था वह रिधिका को अपने साथ लेकर जा रहा था. जब बच्चों ने उससे पूछा कि वह रिधिका को कहां लेकर जा रहा है तो उसने अपने हाथ में लिए बड़े कैंची को दिखा कर उन्हें धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो इसी कैंची से काट डालेगा.
मौका देख उठा लिया बच्ची कोःगिरफ्तार आरोपी शंभू शरण बिहार के नवादा जिला का रहने वाला है. वह कई दिनों से ताक में था कि बच्ची को उठा सके. शुक्रवार की दोपहर जब बच्ची घर से बाहर खेल रही थी उस दौरान उसे मौका मिला और उसने बच्ची को उठा लिया और अपने घर में ले जाकर छुपा दिया.
पुलिस एक्टिव नहीं होती तो गायब हो जाती बच्चीःअगर सही समय पर अरगोड़ा पुलिस एक्टिव होकर काम नहीं करती तो बच्ची को बरामद करना बेहद मुश्किल भरा काम होता. क्योंकि आरोपी उसे लेकर नवादा भागने वाला था. गिरफ्तार आरोपी भागने की पूरी तैयारी कर चुका था, उसने नवादा जाने के लिए बस में टिकट भी बुक करवा ली थी.
यौन शक्ति की दवा बेचता है आरोपीःपुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह नवादा से आकर रांची में किराए के मकान में रहा करता था और यहां टेंट लगाकर यौन शक्ति बढ़ाने के लिए जड़ी-बूटी बेचा करता था.
बेचने के इरादे से उठाया थाःअरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. अब तक यह जानकारी मिली है कि वह बच्ची को ले जाकर बिहार में बेच देता. पुलिस को आशंका है कि इस काम में कुछ और लोग भी शामिल हैं. पूछताछ के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
मां बाप को सौंपी गई बच्चीःबच्ची को सुरक्षित बरामद करने के बाद पुलिस ने उसे उसके मां-बाप को सौंप दिया. पुलिस की कार्रवाई से मां-बाप बेहद संतुष्ट दिखे. दोनों ने रांची पुलिस को धन्यवाद दिया और साथ ही खूब सारा आशीर्वाद भी.