झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Shaurya Murder Case: करीबी ही निकला मासूम शौर्य का हत्यारा, अपहरण के एक घंटे बाद ही मार डाला था - शौर्य का हत्यारा गिरफ्तार

रांची पुलिस ने शौर्य हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. शौर्य की हत्या उसके करीबी ने ही की है. अपहरण करने के एक घंटे बाद ही हत्यारे ने शौर्य की हत्या कर दी.

Shaurya Murder Case
Designed Image

By

Published : Mar 8, 2023, 10:12 AM IST

रांची:राजधानी रांची के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत एदलहातु के रहने वाले 8 वर्षीय शौर्य का हत्यारा उसका करीबी ही निकला. संजू पांडा नाम के शख्स ने मासूम शौर्य को अगवा करने के एक घंटे बाद ही मार डाला था. शौर्य एदलहातु के आराधना गली का रहने वाला था और संजू शौर्य का किरायेदार रह चुका था.

ये भी पढ़ें:आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेलर हैं शौर्य के पिता, शौर्य हत्याकांड की जांच के लिए एसआइटी गठित

फिरौती के लिए किया अपहरण: संजू पांडा कोडरमा जिले का रहने वाला है. वह शौर्य के पिता राजू गोप के घर में किारायेदार के रूप में रहने वाले अपने बहन और बहनोई के साथ ही रहा करता था. इस दौरान वह राजू गोप के बेटे शौर्य सहित पूरे परिवार से घुल मिल गया था. बाद में संजू अपने बहन के यहां न रहकर रांची के ही पुंदाग में एक रूम लेकर रहने लगा था. इसी बीच गलत संगत में फंस कर संजू कर्ज के चक्कर में फंस गया. उसे पांच लाख रुपये की जरूरत थी. संजू इस दौरान लगातार अपनी बहन के घर आता जाता था, इसी बीच उसे यह ख्याल आया कि अगर वह शौर्य को अगवा कर उसके पिता से फिरौती मांग लेगा तो उसे कर्ज चुकाने में मदद मिल जाएगी. अपहरण के बाद कितनी फिरौती मांगी जाय यह संजू तय नहीं कर पाया था.

दो दिन रेकी करने के बाद किया अगवा: मासूम शौर्य को अगवा करने के लिए संजू ने दो दिनों तक शौर्य की रेकी की. संजू को यह मालूम हो गया था कि शाम के समय हर दिन शौर्य कुछ न कुछ खरीदने के लिए घर से बाहर निकलता है. 3 फरवरी की देर शाम भी शौर्य चिप्स लेने के लिए घर से निकला था, उस दौरान संजू पास में ही कार में बैठा हुआ था. जैसे ही शौर्य चिप्स लेकर दुकान से बाहर आया. संजू ने उसे आवाज देकर अपने पास बुलाया. चूंकी शौर्य संजू को जानता था, वह उसके पास चला गया. इस दौरान संजू पांडा ने शौर्य से चिप्स मांग कर भी खाया. जब शौर्य वापस जाने लगा तो संजू ने फिर उसे वापस बुलाया और अपने साथ कार में बैठा लिया.

शौर्य ने कार में विरोध किया तो मार डाला: कार में बैठते ही शौर्य शोर मचाने लगा और कार से उतरने की कोशिश करने लगा. यह देखकर संजू घबरा गया. उसने कुछ ही दूर आगे जाने के बाद शौर्य पर बेरहमी से कई वार कर दिया, इससे शौर्य अचेत हो गया. मोरहाबादी से निकल कर संजू सीधे नगड़ी पहुंचा, उस दौरान शौर्य की सांसे चल रही थी. नगड़ी में ही संजू ने शौर्य को एक बार फिर मारा, जब मासूम की सांस थम गई तब उसने उसे बोरे में डाल उसमें इट भर कर पानी में डाल दिया और वहां से सीधे कोडरमा भाग गया.

पूछताछ जारी, गुरुवार को होगी प्रेस कांफ्रेंस: मामले को लेकर रांची पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि शौर्य हत्याकांड की गुत्थी लगभग सुलझा ली गई है. मुख्य आरोपी को पकड़ भी लिया गया है. इस मामले में कुछ और बिंदुओं पर पुलिस की जांच जारी है. मसलन आरोपी के साथ कोई अन्य लोगों की भी संलिप्तता थी या फिर उसने अकेले ही इस कांड को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के लिए संजू के द्वारा भाड़े के वाहन का प्रयोग किया गया था. वाहन को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. गुरुवार को रांची पुलिस इस मामले में सभी खुलासे करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details