झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साले पर गोली चलाने वाला जीजा गिरफ्तार, पत्नी को लेकर चलाई थी गोली - रांची न्यूज

रांची के पुंदाग में अपने साला पर गोली चलाने वाले जीजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया(ranchi police arrested accused) है. पुलिस ने उसे इटकी से गिरफ्तार किया है. पत्नी से चल रहे विवाद की वजह से उसने फायरिंग की थी.

ranchi police arrested accused of pundag firing case
ranchi police arrested accused of pundag firing case

By

Published : Sep 13, 2022, 8:01 AM IST

रांचीः अपने ही साले पर फायरिंग कर फरार चल रहे जीजा को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया(ranchi police arrested accused). आरोपी इमरान अंसारी ने अपने पत्नी से विवाद में उसके भाई पर ही दिनदहाड़े गोलियां दाग दी थी. पुलिस ने उसे इटकी से गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ेंःसाले से पूछा बीवी का पता, नहीं बताया तो कर दी फायरिंग, देखें VIDEO


इटकी से हुआ गिरफ्तारःपुंदाग पुलिस ने तीन दिन पहले साले पर गोली चलाने वाले आरोपी जीजा को इटकी से गिरफ्तार (brother in law arrested in ranchi)कर लिया है. आरोपी अपने एक रिश्तेदार के घर में छिपा हुआ था. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी कर उसे दबोच लिया. हालांकि पुलिस को हथियार बरामद नहीं हुआ है. इसके लिए पुलिस आरोपी से जानकारी ले रही है. गिरफ्तार आरोपी इमरान अंसारी हिंदपीढ़ी मोती मस्जिद के समीप रहने वाला है.

पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि पहली पत्नी की मौत के बाद इलाही नगर निवासी बबन अंसारी की बहन से एक माह पहले उसकी दूसरी शादी हुई थी. पहली पत्नी से उसके दो बच्चे हैं. उन बच्चों की देखभाल दूसरी पत्नी के जिम्मे है. उसने आरोप लगाया कि उसकी दूसरी पत्नी बच्चों की देखभाल ठीक से नहीं करती थी. इसको लेकर अक्सर झगड़ा होता था. इसी वजह से वह बिना बताए मायके आ गयी थी. लेकिन ससुराल वाले उसके बारे में उसे कोई जानकारी नहीं दे रहे थे.

इसी गुस्से में गुरुवार की दोपहर इमरान हथियार लेकर अपने ससुराल पहुंच गया. वहां उसने पहले तो जमकर हंगामा किया. इसके बाद भी जब कोई घर से बाहर नहीं निकला, तब वह घर के बाहर पन्नी का इंतजार करने लगा. इस बीच में उसने अपने पास रखें पिस्टल को कॉक लिया. जैसे ही साला बबन घर से बाहर निकलकर उससे पूछताछ करने पहुंचा. इमरान ने उस पर गोली चला दी. हालांकि गोली बब्बन को नहीं लगी. इसके बाद वह भाग निकला. मामले में बबन के बयान पर पुंदाग ओपी में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.

सीसीटीवी में कैद हुई थी पूरी वारदातःफायरिंग की पूरी वारदात बबन के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा था कि आरोपी जीजा ने अपने साले बबन पर दो गोलियां चलाई थी. जिसमें बबन बाल बाल बच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details