झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दिल्ली के कारोबारी से हुई लूट मामले में फरार अपराधी गिरफ्तार, बाइक लूटकांड का भी हुआ खुलासा - फरार अपराधी गिरफ्तार

रांची के अरगोड़ा पुलिस ने 11 अक्टूबर की रात दिल्ली के एक कारोबारी से हुई लूट के मामले में फरार अपराधी सलमान को गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोकनगर में हुई बाइक लूटकांड का भी खुलासा कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में अपराधी

By

Published : Oct 16, 2019, 11:17 PM IST

रांची:जिले की अरगोड़ा पुलिस ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. दरअसल, शहर के मेन रोड में दिल्ली के कपड़ा कारोबारी से बीच सड़क लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के मामले में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी सलमान को पुलिस ने धर दबोचा है.

देखें पूरी खबर


एक अपराधी को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा था
बता दें कि सलमान ने 11 अक्टूबर की रात करीब साढ़े आठ बजे मो. अब्बास नाम के आरोपी के साथ मेन रोड के होटल द केन के पास व्यवसायी जितेंद्र मादन से 37,500 रुपये लूट लिए थाे. इस लूट के बाद स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए अपराधियों का पीछा कर अब्बास को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि सलमान वहां से भाग निकला था.

ये भी पढ़ें: रांची का एक ऐसा विधानसभा क्षेत्र जहां अब सभी विधायकों को लगानी पड़ेगी हाजिरी


बाइक लूटकांड का भी हुआ खुलासा
घटना के बाद से उसकी तलाश में छापेमारी चल रही थी. इस बीच पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 19,500 रुपये बरामद किए. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोकनगर में हुई बाइक लूटकांड का भी खुलासा हो गया है. उसी लूट की बाइक से दोनों व्यवसायी से लूटने दोनों अपराधी पहुंचे थे. अरगोड़ा थाने की पुलिस सलमान को हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी, जिससे कुछ और घटनाओं के पर्दाफाश होने की उम्मीद की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details