झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः लूट की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले 3 अपराधी गिरफ्तार, एक फरार - रांची पुलिस ने 3 अपराधियों को किया गिरफ्तार

राजधानी रांची में लूटपाट की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी जानकारी सिटी एसपी सौरभ ने प्रेस कॉन्फेंस के जरिए दी. उन्होंने बताया कि इन अपराधियों का एक साथी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस लगातार कर रही है.

Ranchi police arrested 3 criminals for robbery in Ranchi
3 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Nov 28, 2019, 7:18 AM IST

रांचीः जिला पुलिस ने हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपरधियों के पास से एक पिस्टल, 7.65 बोर की गोली, 2 खोखा और 2 स्कूटी बरामद किया गया है.


गिरफ्तारी की कहानी है दिलचस्प
सिटी एसपी सौरभ ने प्रेस कॉन्फेंस कर इस मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि कोतवाली इलाके के गोरखनाथ लेन स्थित पशु आहार दुकान में बीते 13 नवंबर को 3 अपराधी लूटपाट करने पहुंचे थे. इस दौरान दुकान के संचालक मनोज कुमार यादव ने लूटपाट का विरोध किया तो अपराधी सुजीत कुमार उर्फ मुर्गी ने चाकू से उसपर वार कर दिया. इतने में मनोज ने हिम्मत दिखते हुए उसे पकड़ लिया. छुड़ाने के चक्कर में अपराधी मनोज की अंगुली कट गई थी. इसके बाद व्यवसायी इलाज के लिए सेवा सदन अस्पताल पहुंचे थे. जबकि कुछ ही देर में कटी अंगुली का इलाज कराने सुजीत भी वहीं पहुंच गया.

ये भी पढ़ें-बोकारो में युवती ने की आत्महत्या, हथेली में लिख गई 'प्लीज चेक माई कॉपी'


व्यवसायी को देख उल्टे पांव भागा था अपराधी
अस्पताल में व्यवसायी को देखकर अपराधी सुजीत उल्टे पांव भाग निकला. इसके बाद नागा बाबा खटाल के पास स्थित एक नर्सिंग होम में जाकर इलाज करवाया. इसके बाद फरार हो गया. अपराधी को सेवा सदन अस्पताल पहुंचने पर व्यवसायी ने उसे देख लिया था. यह बात पुलिस को बताई. इसके बाद अपराधी ने सेवा सदन सहित कंट्रोल रूम की सीसीटीवी कैमरा देखकर उसकी पहचान की और सुजीत को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर अलग-अलग जगहों से अन्य साथी भी पकड़े गए. इनका एक साथी शुभम मौके से फरार है. गिरफ्तार अपराधियों में पंडरा अंबा नगर निवासी सुजीत कुमार उर्फ मुर्गी, पिस्कामोड़ दयाल नगर निवासी रोहित सिंह, बनहोरा निवासी कुणाल कुमार उर्फ अडवाणी शामिल है.

कई घटनाओं को दे चके हैं अंजाम
सुजीत, रोहित, कुणाल और शुभम ने मिलकर 11 नवंबर को चुटिया के इंदिरा चौक से एक व्यवसायी की सफेद रंग की स्कूटी चुराई थी. इसके बाद वहां से रात के करीब 10:30 बजे हरमू बायपास रोड पहुंचे. किशोरगंज चौक स्थित फिश ओर फ्रेश नामक होटल पहुंचा. वहां पिस्टल और चाकू की नोक पर होटल संचालक से 5 हजार रुपए लूट लिए. चारों अपराधी दो स्कूटी में सवार होकर रात के करीब 11:45 बजे लालपुर स्थित डब्ल्यूएएफसी कैफे नामक रशियन फूड रेस्टोरेंट से 12.5 हजार रुपए लूटे. इन अलग-अलग जगहों पर हुई लूटपाट की वारदात के बाद से ही रांची पुलिस की पूरी टीम अपराधियों की तलाश में जुटी थी. तीनों अपराधियों के पकड़े जाने से कोतवाली थाने के तीन लूटकांड, लालपुर थाना इलाके में हुई एकलूटकांड और चुटिया थाना में हुई एक लूटकांड का खुलासा हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details