झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची पुलिस ने उपकरण बैंक के लिए थानों में बनाए नोडल ऑफिसर, लोगों से की डिजिटल उपकरण दान करने की अपील - डिजिटल डिवाइस

डीजीपी नीरज सिन्हा (DGP Neeraj Sinha) की पहल से झारखंड में थाना स्तर पर उपकरण बैंक (Equipment Banks) खोले जा रहे हैं. रविवार को रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने सभी थानों में उपकरण बैंक शुरुआत की. सभी 46 थानों में नोडल ऑफिसर भी नियुक्त कर दिए गए हैं. रांची पुलिस ने लोगों से मोबाइल, लैपटॉप और अन्य उपकरणों को थाने में दान करने की भी अपील की है.

ETV Bharat
उपकरण बैंक की शुरुआत

By

Published : Jul 4, 2021, 10:03 PM IST

Updated : Jul 4, 2021, 10:41 PM IST

रांची:झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) की ओर से गरीब बच्चों के लिए मोबाइल, लैपटॉप, डिजिटल डिवाइस (Digital Device) दान के लिए पहल के बाद रांची पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है. रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने सभी थानों में उपकरण बैंक की शुरुआत कर दी है, जबकि सभी 46 थानों में नोडल ऑफिसर भी नियुक्त कर दिए गए हैं. इससे संबंधित आदेश एसएसपी ने जारी कर दिया है.

इसे भी पढ़ें:झारखंड में खुलेगा स्मार्टफोन-लैपटॉप बैंक, गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए कर सकते हैं जमा



क्या है आदेश
आदेश में बताया गया है, कि कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से स्कूल-काॅलेज बंद है, सिर्फ ऑनलाइन क्लास ही चल रही है, लेकिन कई ऐसे मेधावी बच्चे हैं, जिनके पास मोबाइल, लैपटॉप जैसे डिजिटल डिवाइस की सुविधा नहीं होने है, जिसकी वजह से उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है. ऐसे गरीब बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई हो सके, इसके लिए सामुदायिक पुलिसिंग के तहत उपकरण बैंक की शुरुआत की गई है. झारखंड पुलिस ने लोगों से मोबाइल, लैपटॉप और अन्य उपकरणों को थाने में दान करने की अपील की है.



ये दिया गया है निर्देश

  • सभी थानों में उपकरण बैंक खोले जाएं, जहां आम लोग अपने पुराने स्मार्टफोन और लैपटॉप जमा कर सकें.
  • जमा किए गए प्रत्येक उपकरण के संबंध में थाने में सनहा अंकित किया जाए और उसकी सत्यापित प्रति उपकरण जमा करने वाले व्यक्ति को प्रमाण स्वरूप दी जाए, इससे उन्हें संतुष्टि होगी, कि उपकरण के दुरुपयोग किए जाने की स्थिति में जमाकर्ता जिम्मेवार नहीं होंगे.
  • सन्‍हा में जमाकर्ता का नाम और पता, स्मार्टफोन का आइएमइआइ नंबर, लैपटॉप का यूनिक पहचान नंबर, जमा किए जाने की तिथि व समय अवश्य अंकित किया जाए.
  • थाना और जिला स्तर पर भी इसके रिकॉर्ड बने, ताकि भविष्य में कोई परेशानी आने पर उसका हल निकल सके और बेवजह कोई परेशान न हो.
  • थाना स्तरीय उपकरण बैंक में जमा उपकरण शीघ्र जिला स्तरीय उपकरण बैंक में जमा कराया जाए.
  • जमा किए गए स्मार्टफोन-लैपटॉप का वितरण गरीब और मेधावी छात्रों के बीच उनके प्रधानाध्यापकों की अनुशंसा पर की जाए.
Last Updated : Jul 4, 2021, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details