झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi News: छात्रों के प्रदर्शन और केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम को लेकर रांची पुलिस अलर्ट, एक हजार अतिरिक्त बल तैनात - रांची पुलिस अलर्ट

रांची में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यक्रम और छात्रों के विधानसभा घेराव को देखते हुए रांची पुलिस अलर्ट मोड में है. दोनों कार्यक्रम एक ही इलाके में है. इसलिए पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है.

Ranchi police alert regarding students protest and Union Minister program
Ranchi police alert regarding students protest and Union Minister program

By

Published : Mar 23, 2023, 10:52 AM IST

रांचीःराजधानी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यक्रम के साथ-साथ विभिन्न छात्र संगठनों के विधानसभा घेराव कार्यक्रम को लेकर राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. खासकर छात्र संगठनों के प्रदर्शन को लेकर रांची के धुर्वा इलाके की घेराबंदी करते हुए एक हजार अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का झारखंड दौरा, 10 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं की देंगे सौगात

नितिन गडकरी का कार्यक्रम चार बजे सेःकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रांची के पुराने विधानसभा के पास आयोजित कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास करने वाले हैं. इसे लेकर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. रांची एयरपोर्ट से लेकर पुराने विधानसभा तक सुरक्षा बढ़ा दी गई है. चुकि छात्रों का प्रदर्शन भी इसी इलाके में होना है, इसलिए पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है. सूचना के अनुसार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को लगभग 3:30 बजे रांची एयरपोर्ट पहुचेंगे. लगभग 1 घंटे तक नितिन गडकरी रांची में मौजूद रहेंगे.

छात्र संगठनों का भी है प्रदर्शनःस्थानीय नीति को लेकर कई छात्र संगठनों का भी गुरुवार को विधानसभा घेराव कार्यक्रम है. इसे देखते हुए विधानसभा के आसपास सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. रांची के जगन्नाथपुर थाने से लेकर धुर्वा तक के इलाके में जगह जगह बेरिकेटिंग कर दी गई है. हर पोस्ट पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. छात्रों के आंदोलन को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए महिला पुलिस बलों को भी पर्याप्त मात्रा में तैनात किया गया है. रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि हटिया डीएसपी के अलावा पुलिस लाइन से कई इंस्पेक्टर रैंक के अफसरों को सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति को संभालने के लिए विधानसभा के पास तैनात किया गया है. प्रदर्शन के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था खराब ना हो इसके लिए बिरसा चौक से ही एक दर्जन से ज्यादा ट्रैफिक जवानों को भी तैनात किया गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details