रांची: राजधानी रांची में धनतेरस और दीपावली की सुरक्षा को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है. रांची में कई स्थानों पर हाल के दिनों में हुई आपराधिक वारदातों को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा की विशेष तैयारी की है. धनतेरस के दिन दोपहर से लेकर रात के 12 बजे तक शहर में गश्त के लिए एक विशेष टीम भी गठित की गई है. राजधानी से बाहर जाने वाले रास्तों पर गहन वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-धनतेरस से पहले सज गया बर्तन बाजार, व्यापारियों ने कहा- ऑनलाइन खरीदारी की वजह से दुकान पर नहीं पहुंच रहे ग्राहक
आभूषण दुकानों के बाहर विशेष चौकसी: पूरे शहर में थानों के पुलिसकर्मियों और गश्ती दल के अलावा 500 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया है. इसमें बड़ी संख्या में सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. धनतेरस बाजार, विशेष तौर पर गहनों की दुकान के आसपास विशेष चौकसी बरती जा रही है. वैसे लोग जो बेहद कीमती गहने की खरीदारी कर रहे हैं उन्हें सलाह दी गई है कि वह अगर जरूरत हो तो स्थानीय थाने को सूचना देकर उनकी मदद भी ले सकते हैं.
कंट्रोल रूम से की जा रही मॉनिटरिंग: रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि पुलिस के जवानों को बड़े प्रतिष्ठानों और व्यवसायिक इलाकों के आसपास लगातार चौकसी रखने का निर्देश दिया गया है. रांची के कचहरी स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में एक टीम लगातार सीसीटीवी कैमरे के जरिए पूरे बाजार की मॉनिटरिंग कर रही है, ताकि अगर किसी भी तरह की सूचना उनके पास पहुंचती है तो वे तुरंत वे उसकी जानकारी वायरलेस के माध्यम से सुरक्षा में तैनात जवानों और अधिकारियों तक पहुंचा सकें. सभी पुलिस पदाधिकारियों का निर्देश दिया गया है कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्र में एक्टिव रहने वाले चोर उच्चकों पर विशेष नजर रखें .कोई अपराधी संदिग्ध परिस्थिति में नजर आए तो तुरंत से हिरासत में लेकर पूछताछ की जाए.
पीसीआर का बढ़ा दायरा: त्योहार को देखते हुए राजधानी और आसपास के इलाकों में तैनात पीसीआर के कार्यक्षेत्र का दायरा बढ़ा दिया गया है. इससे संबंधित आदेश भी एसएसपी ने जारी कर किया है. पीसीआर गली मोहल्लों में भी गश्त करेगी. जहां, पीसीआर प्रवेश नहीं कर पाएगी, वहां पुलिस का बाइक दस्ता गश्त करेगा और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेगा.
ट्रैफिक को लेकर भी निर्देश: धनतेरस की शाम शहर में काफी भीड़भाड़ रहती है. ऐसे में शाम 5 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक भीड़भाड़ वाले इलाकों में 50 से ज्यादा ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की तैनाती का निर्देश जारी किया गया है.
52 हॉटस्पॉट चिन्हित, रहेगी विशेष नजर: हाल के दिनों में रांची में चोरी और छिनतई की वारदातें बढ़ी हैं. कुछ दिन पहले रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने डीएसपी और थाना प्रभारियों के साथ शहर का भ्रमण कर चोरी और छिनतई के हॉट स्पॉट को चिन्हित किया था. इसमें कुल 52 जगहों को चिन्हित किया गया है. सभी हॉट स्पॉट में सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. रांची के कोतवाली, सुखदेवनगर, पंडरा ओपी, लालपुर, लोअर बाजार, सदर , बरियातू, डोरंडा, अरगोड़ा , जगन्नाथपुर, धुर्वा और तुपुदाना ओपी को ज्यादा क्राइम होने वाले स्पॉट को शामिल किया गया है. चिह्नित जगहों पर तैनात जवानों को संदिग्ध लोगों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है.