रांची: राजधानी रांची में एक बार फिर बड़े आंदोलन की तैयारी है. नियोजन नीति के विरोध में सोमवार को सैकड़ों छात्र सीएम आवास का घेराव करने की तैयारी में हैं. वहीं दूसरी तरफ पुलिस भी छात्रों को रोकने को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर चुकी हैं. रांची में 2000 अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं. रांची के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर भी पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी.
ये भी पढे़ं-VIDEO: नियोजन नीति को लेकर निर्णायक आंदोलन की तैयारी, देखिए क्या कहते हैं छात्र नेता
शहर में दो हजार पुलिस फोर्स की तैनातीःराज्यभर के छात्र संगठनों ने नियोजन नीति के विरोध में आंदोलन को और तेज कर दिया है. आंदोलन को सफल बनाने को लेकर दर्जनों संगठनों के छात्र सोमवार को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. इसको लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. मुख्यमंत्री आवास और उसके आसपास इलाके में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर शहरभर में दो हजार फोर्स की तैनाती की गई है. इसमें जिला पुलिस, झारखंड जगुआर, आईआरबी और रैफ के जवान शामिल हैं. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन से निगरानी की जाएगी.
कई स्थानों में लागू की गई निषेधाज्ञाःइस संबंध में रांची के एसएसपी रांची किशोर कौशल ने बताया कि जिन स्थानों पर निषेधाज्ञा लागू की गई है, वहां पर जुलूस और धरना-प्रदर्शन की अनुमति नहीं होगी. अगर कोई भी संगठन सीएम आवास या फिर उसके आसपास इलाके में धरना-प्रदर्शन करता है तो ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि घेराव को लेकर शहर के सभी डीएसपी के अलावा गोंदा, सुखदेवनगर, लालपुर, बरियातू आदि थानेदारों को सर्तक किया गया है. सभी को निर्देश दिया गया है कि वे सोमवार सुबह से ही अपने-अपने क्षेत्र में गश्त लगाएं. एक स्थान पर अगर पांच से अधिक लोग जुटते हैं तो उन्हें तुरंत हिरासत में लें. एसएसपी ने बताया कि डीएसपी के साथ क्यूआरटी को भी लगाया गया है.
कई स्थानों पर की गई बैरिकेडिंग:रांची पुलिस ने घेराव कार्यक्रम को रोकने के लिए कई स्थानों पर बैरिकेडिंग कर दी है. राजभवन, सीएम आवास, कांके रोड, मोरहाबादी मैदान से सीएम आवास आने वाले मार्गों पर कई जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है, ताकि जुलूस में शामिल छात्रों को रोका जा सके. बैरिकेडिंग के पास पुलिस फोर्स की भी तैनाती रहेगी.
घेराव कार्यक्रम की होगी वीडियोग्राफी: मुख्यमंत्री आवास, मोरहाबादी मैदान और उसके आसपास इलाके में दो दर्जन से अधिक अलग से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा दो ड्रोन भी रखा गया है.घेराव कार्यक्रम के दौरान ड्रोन से निगरानी की जाएगी. एसएसपी ने कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मियों को नजर रखने का भी निर्देश दिया गया है. एसएसपी ने कहा है कि अशांति फैलाने वालों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा.
दो दर्जन छात्र नेताओं पर 107 की कार्रवाई: घेराव कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन ने दो दर्जन छात्र नेताओं को 107 का नोटिस भेजा है. उन लोगों को 17 अप्रैल को थाना में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का भी निर्देश दिया गया है. जिन्हें नोटिस भेजा गया है उसमें मनोज यादव, योगेश भारती, सत्यनारायण शुक्ला, शमीम अली, अमनदीप मुंडा, अमर महतो, उमेश यादव, संजय महतो, मोतीलाल महतो, सोनू कुमार, विनय कुमार वर्मा, शैलेंद्र यादव, सुमित उरांव, कमलेश राम, अनिल महतो समेत अन्य शामिल हैं.