रांची: फरार अपराधियों को पनाह (People giving shelter to criminal) देने वाले रांची पुलिस के रडार पर हैं. पनाह देने वाले चाहे अपराधियों के रिश्तेदार हों या फिर उनके दोस्त, जानकारी मिलते ही पुलिस अब उन पर भी कार्रवाई करेगी. इसके लिए बकायदा रांची पुलिस शातिर अपराधियों के करीबियों का डाटा (Criminal Relative Data in Ranchi) तैयार कर रही है.
अपराधियों के पनाहगार रांची पुलिस के राडार पर, रिश्तेदारों पर है पैनी नजर - Ranchi crime news
फरार अपराधियों के पनाहगार (People giving shelter to criminal) रांची पुलिस के रडार पर है. इसके लिए अपराधियों के रिश्तेदारों, दोस्तों और अन्य करीबियों पर पुलिस की पैनी नजर है. रांची पुलिस (Ranchi Police) ने अपने इस प्लान की तैयारी कर ली है. रांची एसएसपी ने इसके बारे में पूरी जानकारी दी है.
इसे भी पढ़ें:रांची में असामाजिक तत्वों ने हनुमान मंदिर को बनाया निशाना, क्षतिग्रस्त की प्रतिमा
सभी थाना प्रभारियों को दिया गया निर्देश: आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के बाद अक्सर यह देखा जाता है कि अपराधियों के रिश्तेदार या फिर उनके करीबी दोस्त उन्हें शहर या फिर शहर के बाहर कोई सुरक्षित ठिकाना उपलब्ध करवाते हैं. यहां तक कि फरार अपराधियों के रिश्तेदार पुलिस के मूवमेंट पर भी नजर रखते हैं, ताकि समय रहते अपने वांटेड रिश्तेदार को फरार होने में मदद कर सकें. हाल के दिनों में रांची पुलिस ने कई ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने अपने करीबियों के यहां ठिकाना बनाया हुआ था. लगातार आ रहे मामलों को देखते हुए रांची पुलिस कप्तान किशोर कौशल ने सभी थाना प्रभारियों को यह निर्देश दिया है कि वह वांटेड अपराधियों के रिश्तेदारों पर भी नजर रखें.