रांची: शुक्रवार की देर शाम भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 2000 रुपए के नोट के बंद करने के ऐलान के बाद राजधानी के लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि सरकार का फैसला बिल्कुल सही है. इस फैसले से आम लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. परेशानी ब्लैक मनी रखने वालों को होगी.
यह भी पढ़ें:दो हजार के नोट वापस लेगी RBI, 30 सितंबर तक बैंक को वापस करने होंगे
बता दें कि देश में 2000 रुपए के नोट को बंद करने का ऐलान कर दिया गया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने साफ कर दिया है कि जिनके पास भी दो हजार रुपए के नोट हैं, वो 30 सितंबर तक उसे बैंक में जमा करा दें, क्योंकि बाजार में 30 सितंबर तक इस मुद्रा को वैध माना जाएगा. यानी 30 सितंबर तक आम या खास लोग जिनके पास भी 2000 रुपए के नोट हैं, वह बैंक में जमा कर सकते हैं या उसे बदल सकते हैं.
'ब्लैक मनी रखने वाले लोगों का पैसा अब बाजार में निकलेगा':राजधानी में अपना किराना स्टोर का दुकान चला रहे छोटे कारोबारी रामजी यादव बताते हैं कि 2000 रुपए का नोट बंद करने से आम लोगों को फायदा होगा. क्योंकि जितने भी ब्लैक मनी रखने वाले लोग हैं, उनका पैसा अब बाजार में निकलेगा, जिससे कहीं ना कहीं आम लोग लाभान्वित होंगे.
प्राइवेट नौकरी करने वाले शलेंद्र कुमार ने बताया कि जो आम लोग हैं. उन्हें सरकार के इस आदेश से किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. क्योंकि जो वेतनधारी लोग हैं, उनके अकाउंट में सैलरी के रूप में जो भी पैसे आ रहे हैं, उसका लेखा-जोखा सीधा सरकार और बैंक के पास है. इसलिए इस आदेश से सिर्फ वैसे लोगों को समस्या होगी जो 2000 के नोटों की मोटी रकम कैश के रूप में जमा करके रखे हुए हैं.
'सरकार ने नोट एक्सेंज के लिए दिया पर्याप्त समय':वहीं दूध का दुकान चलाने वाले रौशन कुमार बताते हैं कि जो व्यवसायी छोटे स्तर पर व्यापार कर रहे हैं, उनके पास जो भी 2000 रुपए के नोट आते हैं, वह कारोबार के दौरान ही रोटेट हो जाता है और जो थोड़े बहुत पैसे 2000 रुपए के नोट के रूप में हैं या जिनके पास जायज पैसे हैं, उनके लिए सरकार ने पर्याप्त समय दिया है, इस समय में लोग आराम से बैंक जाकर अपना पैसा जमा करा सकते हैं.
राजधानी के सिविल कोर्ट में कार्यरत वकील सुरेंद्र शर्मा बताते हैं कि सरकार का यह फैसला बहुत ही सुंदर और बढ़िया है. उन्होंने कहा कि आज की तारीख में जितने भी सीबीआई, ईडी या अन्य एजेंसी के द्वारा रेड किए जाते हैं. उसमें ब्लैक मनी रखने वाले लोगों के पास से सिर्फ 2000 रुपए के नोट मिलते हैं, लेकिन जो आम लोग हैं, उनके पास 2000 रुपए के नोट नहीं मिलते. सरकार ने 2000 के नोट को बनाने की प्रक्रिया दो साल पहले ही बंद कर दी थी. ऐसे में आम लोगों के पास 2000 रुपए के नोट नहीं मिल रहे हैं.
यह भी पढ़ें:RBI To Withdraw Rs 2000 Notes: इसीलिए हम कहते हैं, पीएम पढ़ा लिखा होना चाहिए..., CM केजरीवाल ने PM पर कसा तंज
'सभी बड़े नोटों को कर दिया जाएं पूरी तरह से बंद':अधिवक्ता सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि सरकार के द्वारा 2000 रुपए के नोट को रिप्लेस करने की जो समय अवधि दी गई है, वह पर्याप्त है. इसमें कहीं भी अफरा-तफरी का माहौल नहीं बन रहा है. अफरा तफरी या समस्या वैसे लोगों के लिए है, जो ब्लैक मनी को बढ़ावा दे रहे हैं. राजधानी के सीनियर सिटीजन और सरकारी विभाग से रिटायर्ड प्रदीप भट्टाचार्य बताते हैं कि सरकार का यह फैसला बहुत ही अच्छा है. उन्होंने बताया कि देश में जितने भी बड़े नोट चल रहे हैं. वह पूरी तरह से बंद कर दिया जाए. इससे आम लोगों को कोई दिक्कत नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि आज के डेट में जो लोग नौकरी पेशे वाले हैं या फिर सही तरीके से व्यापार कर रहे हैं वैसे लोगों का सारा पैसा बैंक की नजरों में है. इसलिए ऐसे लोगों को किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. राहगीर अजय मुंडा ने बताया कि आम लोगों के लिए 2000 रुपए के नोट को जेब में रखना भी मुश्किल होता था, क्योंकि छोटे-मोटे जगह पर 2000 के नोटों का चेंज होना मुश्किल हो जाता था, लेकिन आम लोगों को अब इस समस्या से भी निजात मिलेगी.