झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाढ़ के कारण रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द, परेशान हुए यात्री - रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस

पटना में पिछले दस दिनों से लगातार बारिश के कारण बाढ़ आ जाने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बाढ़ के कारण रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस 5 अक्टूबर को रद्द कर दिया गया. इस ट्रेन के रद्द हो जाने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

परेशान यात्री

By

Published : Oct 5, 2019, 4:20 PM IST

रांचीःपटना में आए बाढ़ के कारण रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस 5 अक्टूबर को कैंसिल कर दिया गया. हालांकि, रेल मंडल ने यात्रियों को एसएमएस के जरिए इसकी सूचना दे दी थी.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें-ये है हठयोग! छाती पर 108 कलश रख 9 दिनों तक ऐसे करते हैं आराधना

दुर्गा पूजा के समय काफी परेशानी

दुर्गोत्सव के मौके पर रेल यातायात में यात्रियों की काफी भीड़ जुटती है. ऐसे में किसी ट्रेन का रिशेड्यूल होना और फिर कैंसिल हो जाना. यह यात्रियों के लिए काफी परेशानियों का सबब बन जाता है. शनिवार को ट्रेन संख्या 12366 रांची पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया. इसकी सूचना यात्रियों को एसएमएस के जरिए पहले ही यात्रियों को दे दी गई थी, लेकिन फिर भी कुछ यात्रियों को ट्रेन रद्द हो जाने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. गौरतलब है कि ट्रेन संख्या 12366 शुक्रवार को भी अपने निर्धारित समय पर ना खुलकर काफी लेट से खुली थी. उस दौरान भी यात्री काफी परेशान हुए थे और शनिवार को एक बार फिर इस ट्रेन को रद्द कर देने से भी यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है. हालांकि, इस मामले को लेकर रेल मंडल ने जानकारी दी है कि पटना रेल क्षेत्र में बाढ़ के कारण ट्रेन को रद्द करना पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details