रांचीः राजधानी के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद शनिवार को ग्रामीण इलाके के सभी डीएसपी के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी गंभीरता से काम करें और अपराध पर अंकुश लगाएं.
रूरल एसपी ने कहा कि थाना पहुंचने वाले हर पीड़ितों से अच्छा व्यवहार करें. पीड़ितों से नरमी से पेश आएं. थानेदार सहित हर पुलिसकर्मी आमजन को त्वरित न्याय दिलाने के लिए ईमानदारी से कार्य करें तथा अपराध पर नियंत्रण करें. शिकायत लेकर थाने पहुंचने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका ख्याल रखा जाए, हरसंभव लोगों को मदद पहुंचाने पर जोड़ देते हुए. रूरल एसपी ने कहा कि लोग थाना परेशानी लेकर ही पहुंचते है, ऐसे में किसी तरह का टालमटोल का रवैया अपनाने पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं सूचना तंत्र को मजबूत करने, गंभीर संगठित अपराधों पर विशेष रुप से काम करें और हार्डकोर केस पर प्रभावी नियंत्रण करने के लिए हर स्तर पर मुस्तैदी से काम करें. लंबित मामलों काजल निष्पादन करें. जबकि, महिलाओं से संबंधित अपराध पर त्वरित कार्रवाई करें. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अपराध पर तभी अंकुश लगेगा जब अपराधियों पर कार्रवाई होगी.