झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के नवनियुक्त डीसी राहुल कुमार सिन्हा बोले, आम जनता के लिए खुला रहेगा प्रशासन का दरवाजा

सोमवार को रांची के नये उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने पदभार ग्रहण कर लिया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आम जनता के लिए प्रशासन का दरवाजा हमेशा खुला रहेगा.

Ranchi new DC Rahul Kumar Sinha takes charge
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा

By

Published : Jul 11, 2022, 1:24 PM IST

Updated : Jul 11, 2022, 1:41 PM IST

रांचीः जिला के नये उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आज (11 जुलाई) पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण करने के बाद उपायुक्त, राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि पूरी कोशिश रहेगी कि सभी संस्थाओं के बीच समन्वय बनाते हुए जनता की मांग और उम्मीदों को पूरा किया जा सके.

इसे भी पढ़ें- Transfer Posting in Jharkhand: 18 आईएएस का तबादला, राहुल सिन्हा बने रांची के डीसी

इस मौके पर उन्होंने कहा कि एडमिनिस्ट्रेशन के जितने भी गवर्नेंस इश्यू हैं, उनमें किसी तरह की कोताही न हो, ये प्राथमिकता रहेगी. राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि सर्विस डिलीवरी प्रशासन का सबसे महत्वपूर्ण अंग होता है. आम जनता का कार्य नियत समय पर हो. बेवजह उन्हें कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े. आम जनता को सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए पूरी प्रक्रिया से अवगत कराते हुए लाभ दिलाने के लिए प्रशासन के दरवाजे हमेशा खुले हैं. उन्होंने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार की जितनी भी संस्थाएं हैं, उनके बीच समन्वय स्थापित कर, सभी स्टेकहोल्डर को एक मंच पर लाकर सर्विस डिलीवरी का प्रयास होगा. हम टीम भावना के साथ काम करेंगे और अपना बेस्ट डिलीवर करेंगे. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने राजभवन जाकर राज्यपाल रमेश बैस से शिष्टाचार मुलाकात की. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपनी प्राथमिकता बतायी.

नवनियुक्त डीसी राहुल कुमार सिन्हा

राहुल कुमार सिन्हा 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं . पूर्व में आईपीएस अधिकारी भी रह चुके हैं. राहुल कुमार सिन्हा ने रांची में उपविकास आयुक्त के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. रांची का उपायुक्त बनने से पहले वह पर्यटन विभाग के निदेशक के पद पर सेवारत थे. इसी साल अप्रैल माह में देवघर के त्रिकुट पर्वत पर रोपवे हादसा हुआ था. तीन दिन तक चले ऑपरेशन के दौरान राहुल कुमार सिन्हा बतौर पर्यटन निदेशक के रूप में घटनास्थल पर जमे हुए थे. बाद में हादसे की जांच के लिए बनी पांच सदस्यीय जांच टीम में भी उनको रखा गया था.

आज यानी 11 जुलाई को समाहरणालय के ब्लॉक ए स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में राहुल कुमार सिन्हा ने बतौर रांची के डीसी के रूप में पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर तत्कालीन उपायुक्त छवि रंजन ने जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ उन्हें शुभकामनाएं दी.

Last Updated : Jul 11, 2022, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details