रांची: राजधानी रांची में डोर टू डोर कचड़ा उठाने वाली सीडीसी कंपनी को टर्मिनेट किए जाने के बाद से कंपनी के कर्मचारी सड़क पर आ गए हैं. कर्मचारी रोजाना रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) का चक्कर लगा रहे हैं. वे निगम से रोजगार की मांग कर रहे हैं, कंपनी पर उनका आरोप है भी है कि उन्हें 4 महीने का वेतन नहीं दिया गया है.
रांची नगर निगम ने कचड़ा उठाने वाली सीडीसी कंपनी को किया टर्मिनेट, कर्मचारी हुए बेरोजगार
रांची नगर निगम ने शहर में कचड़ा उठाने वाली सीडीसी कंपनी को टर्मिनेट कर दिया है. जिसके बाद कंपनी के कर्मचारी सड़क पर आ गए हैं. कंपनी के कर्मचारी रोजाना रोजगार की मांग को लेकर निगम के चक्कर काट रहे हैं.
4 महीनों का वेतन लेकर भाग गई कंपनी: रांची में कचरा उठाव के लिए सीडीसी कंपनी की ओर से कर्मचारियों को बहाल किया गया था. सुपरवाइजर के तौर पर ये कर्मचारी रांची नगर निगम के 53 वार्ड में कचरा उठाव का काम देख रहे थे लेकिन, निगम की ओर से सीडीसी कंपनी को टर्मिनेट किए जाने के बाद कंपनी के अंडर में काम करने वाले कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं. जिसके बाद वे हर रोज रोजगार की मांग में निगम का चक्कर लगा रहे हैं. कर्मचारियों के मुताबिक कंपनी 4 माह का वेतन लेकर भाग गई और नौकरी भी चली गई. इस परिस्थिति में वे घर परिवार कैसे चलाएंगे, उन्हें इसकी चिंता सताने लगी है. लिहाजा ये कर्मचारी निगम में सुपरवाइजर के तौर पर बहाल करने की मांग कर रहे हैं.