झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कौन होगा रांची के बेस्ट पंडाल का हकदार, किस पूजा समिति को मिलेगा उसकी कला का अवार्ड - Jharkhand news

दुर्गा पूजा के बाद अब आम लोगों के साथ साथ पूजा समितियों को भी नगर निगम की तरफ से जारी किए जाने वाले बेस्ट पंडाल के अवॉर्ड का इंतजार है. इसके लिए रांची नगर निगम की टीम गठित की गई थी जो अपनी रिपोर्ट 27 अक्टूबर को सौंपेगी. Who was the best Durga Puja pandal in Ranchi

Who was the best Durga Puja pandal in Ranchi
Who was the best Durga Puja pandal in Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 26, 2023, 3:59 PM IST

रांची:दुर्गा पूजा खत्म होने के बाद अब नगर निगम की तरफ से 29 अक्टूबर को जारी होने वाली बेस्ट पंडाल के अवार्ड का इंतजार पूजा समिति के लोगों को है. नगर निगम की तरफ से 20 अक्टूबर को ही बेस्ट पंडाल के आकलन के लिए टीम का गठन कर दिया गया था. 20 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक नगर निगम के द्वारा गठित की गई टीम ने सभी पंडालों का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें:Navratri 2023: राजस्थान मित्र मंडल का काजू वाला पंडाल, मोर की आकृति बनी आकर्षण का केंद्र

निरीक्षण के बाद 27 अक्टूबर यानी गुरुवार को निगम की तरफ से गठित की गई टीम रिपोर्ट सौंपेगी और फिर उसके बाद निगम के अधिकारी 29 अक्टूबर को बेहतर करने वाले पंडालों को पुरस्कृत करेंगे. नगर निगम ने 200 अंकों का मानक तैयार किया है. इन 200 अंकों में जिस पूजा समिति को सबसे ज्यादा अंक मिलेंगे. उसे बेस्ट पूजा पंडाल का अवार्ड दिया जाएगा.

निगम की तरफ से फर्स्ट, सेकंड और थर्ड प्राइज का डिस्ट्रीब्यूशन किया जाएगा. फर्स्ट होने वाले को पच्चीस हजार, सेकंड को पंद्रह हजार और थर्ड को दस हजार का प्राइज दिया जाएगा. निगम के पदाधिकारियों ने बताया कि बेस्ट अवार्ड के लिए यह तय किया गया है कि जो पंडाल सबसे ज्यादा इको फ्रेंडली था, जिसमें सबसे ज्यादा प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग किया गया, वैसे पंडालों के लिए ज्यादा अंक रखे गए हैं. वहीं पूजा के बाद प्रसाद वितरण के दौरान साफ सफाई पर भी अंक दिए जाएंगे.

रांची नगर निगम क्षेत्र में 160 पंडाल बनाए गए थे, जिसमें कहीं अभिमन्यु का चक्रव्यूह, कहीं महिषासुर का वध कथा, कहीं पहाड़ों के बीच मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा बनाई गई थी. कई पंडालों ने तो वर्तमान में भारत की सबसे बड़ी उपलब्धि के रूप में देखे जाने वाली चंद्रयान की सफल लैंडिंग की अद्भुत आकृति बनाई थी. जो लोगों को काफी आकर्षित कर रही थी. ऐसे कई पंडाल थे जो देश के कई महत्वपूर्ण मंदिर के प्रारूप पर बनाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details