झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची नगर निगम की टीम ने हटाया अतिक्रमण, अस्थाई ढांचे, बैनर-पोस्टर पर की गई कार्रवाई - रांची नगर निगम की टीम ने हटाया अतिक्रमण

रांची नगर निगम आयुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर शनिवार को बिरसा चौक के आसपास के इलाकों में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़क किनारे से अस्थाई ढांचे और पोस्टर बैनर हटाए गए.

Ranchi Municipal Corporation team removed encroachment
रांची नगर निगम की टीम ने हटाया अतिक्रमण

By

Published : Jan 9, 2021, 10:43 PM IST

रांची:रांची नगर निगम आयुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर शनिवार को बिरसा चौक के आसपास के इलाकों में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया. इस दौरान उप नगर आयुक्त शंकर यादव और कुंवर सिंह पाहन के नेतृत्व में इंफोर्समेंट टीम ने सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटवाया.

ये भी पढ़ें-राज्यपाल से मिले पूर्व सीएम रघुवर दास, ओरमांझी कांड की सीबीआई से जांच की मांग
इस दौरान रांची नगर निगम के इंफोर्समेंट टीम ने बिरसा चौक के आसपास अतिक्रमणकारियों को 30 मिनट के अंदर अतिक्रमण खुद से हटाने का निर्देश दिया. बाद में इंफोर्समेंट टीम ने बिरसा चौक के आसपास से अतिक्रमण हटा दिया. इस क्रम में एक लोहा का गुमटी, एक लकड़ी का गुमटी, एक लोहे का साइन बोर्ड, लोहे का स्टैंड और बांस बल्ली समेत अस्थाई संरचना हटाई गई.इससे पहले रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने शहरवासियों से सार्वजनिक स्थल या सरकारी संपत्ति में किसी भी प्रकार का बैनर पोस्टर, भवन निर्माण की सामग्री, अवैध पार्किंग या अतिक्रमण न करने की अपील की थी. टीम ने अतिक्रमण पाए जाने पर झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की भी चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details