रांची.राजधानी रांची में वाटर बॉडीज के आसपास अतिक्रमण पर निगम का रुख कड़ा हो गया है. नगर निगम ने ऐसे 250 मामलों को चिन्हित किया है. इन मामलों में आरोपियों को अपना पक्ष रखने के लिए रांची नगर निगम ने 22 जुलाई तक का समय दिया है. अगर आरोपी उचित दस्तावेज नहीं दिखा पाते और अपना पक्ष ठीक से नहीं रख पाते तो निगम कार्रवाई करेगा. नगर निगम अवैध संरचनाओं को हटाने की कार्रवाई शुरू कर देगा.
ये भी पढ़े-निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान हुआ तेज, शहर के बहू बाजार इलाके में चलाया गया अभियान
नगर निगम क्षेत्र में हिनू नदी के किनारे के 90 मामले अतिक्रमण के लिए चिन्हित किए गए हैं. इसके अलावा कांके डैम के क्षेत्र में 85, बड़ा तालाब के क्षेत्र में 45 और अपर बाजार के एरिया में 50 अतिक्रमण के मामले चिन्हित किए गए हैं. सभी को रांची नगर निगम की ओर से पहले भी नोटिस भेजा जा चुका है. अब अंतिम बार आरोपियों को अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया है. 22 जुलाई तक सभी को अपना पक्ष रखना है. यदि सही से पक्ष नहीं रखा जाता है तो निगम टाउन प्लानर की रिपोर्ट के मुताबिक कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी.
अनाधिकृत भवन निर्माण की होगी समीक्षा