झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मानसून की आहट से बढ़ी निगम की धड़कन, नालों की सफाई के लिए उतारीं मशीनें - started preparations before monsoon

मानसून की आहट से रांची नगर निगम की धड़कन बढ़ गई है. कोविड-19 शहर में जल निकासी और अन्य समस्याओं के बीच बारिश में नाले ओवरफ्लो होने से मुसीबत न बढ़े इसके लिए पानी निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने और नालों की सफाई के लिए निगम ने मशीनें उतार दी हैं. हालांकि समय कम होने से सफाई व्यवस्था पूरी करना चुनौती है.

ranchi-municipal-corporation-started-preparations-before-monsoon
रांची नगर निगम

By

Published : Jun 6, 2021, 5:31 PM IST

Updated : Jun 6, 2021, 10:47 PM IST

रांची: मानसून की आहट से रांची नगर निगम की धड़कन बढ़ गई है. लेकिन मानसून आने में कम समय बचने से शहर में नालों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करना किसी चुनौती से कम नहीं है. अभी अधिक दिन नहीं बीते की यास की आफत से शहर में हुई बारिश से घरों में पानी भर गया था, कुछ घरों में मछलियां भी तैरतीं मिलीं थीं. फिलहाल इस तरह की मुसीबत से बचने के लिए निगम ने नाला सफाई अभियान तेज कर दिया है. इसके लिए बड़ी मशीनें उतार दी हैं.

देखें स्पेशल स्टोरी


इसे भी पढे़ं: कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए पटना एम्स के डॉक्टर ने ईजाद किया फार्मूला

रांची के 53 वार्डों में से कुछ वार्डों में बड़े नाले भी हैं, जिसके जाम होने पर समस्या हो सकती है, उन नालों की सफाई का काम किया जा रहा है. नगर निगम में कर्मचारियों की कमी जरूर रही है, इसलिए सफाई कार्य में मशीनों का सहारा लिया जा रहा है. कोरोना संक्रमण की वजह से कई सफाईकर्मी क्वॉरेंटाइन रहे हैं. वहीं अपर नगर आयुक्त की मृत्यु भी पोस्ट कोविड की वजह से हुई है. फिर भी नगर निगम की ओर से सफाई कार्य किया जा रहा है, ताकि जलजमाव की समस्या ना हो.


राजधानी में जलजमाव की समस्या
शहर के निजाम नगर छोटा तालाब का इलाका, बहू बाजार, पंडरा, पंचशील नगर, बड़ा तालाब के आसपास के इलाके में अक्सर जलजमाव की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने का नतीजा हाल ही में तब दिखा जब चक्रवात तूफान यास की वजह से शहर के कई इलाकों में बारिश का पानी जमा हो गया. हद तो तब हो गई जब निजाम नगर छोटा तालाब इलाके में लोगों के घर पानी के साथ मछलियां भी आ गईं थीं. इन इलाकों में मशीनों के माध्यम से बड़े नालों की सफाई का अभियान लगातार जारी है, ताकि नाले जाम न हों और बारिश का पानी आसानी से निकल सके.

इसे भी पढे़ं: साहेब, बीवी और बिहार...'गोइठा ठोकवा लीजिए, फाइल पर अंगूठा नहीं लगा सकती'


नगर निगम कर्मचारियों की कमी
डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से निगम में अधिकारियों, कर्मचारियों की कमी है. वहीं शत प्रतिशत अटेंडेंस भी नहीं हो पा रही है और सामान्य दिनों की तरह काम नहीं हो पा रहा है. बावजूद इसके जलजमाव की समस्या शहर के लोगों को न हो, इसके लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सफाईकर्मियों की कमी न हो, इसलिए उन्हें मासिक वेतन के साथ प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है.



साफ-सफाई का स्पेशल कैंपेन
वहीं रांची नगर निगम के नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि साफ-सफाई का स्पेशल कैंपेन चलाया जा रहा है, युद्ध स्तर पर नालों की सफाई की जा रही है, साथ ही किसी भी क्षेत्र के नालों और सफाई व्यवस्था की शिकायत के लिए कंट्रोल रूम का नंबर 0651-2200011 जारी किया गया है, ताकि लोग जलजमाव, नालों की सफाई समेत कचरे के उठाव के लिए जानकारी दे सकें. उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से ही रांची को स्वच्छ और सुंदर बनया जा सकता है. वहीं नगर निगम के स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ. किरण कुमारी ने बताया कि बारिश के समय नालों का पानी ओवरफ्लो ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है और जरूरत पड़ने पर दोबारा मशीनों के माध्यम से नालों की सफाई कराई जाएगी, ताकि जलजमाव की समस्या से निजात मिल सके.

Last Updated : Jun 6, 2021, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details