रांची:राजधानी रांची में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रांची नगर निगम की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया. मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय और उप नगर आयुक्त की ओर से कचहरी चौक पर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया. मेयर और डिप्टी मेयर ने लोगों को माइक के जरिए मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की.
रांची: नगर निगम ने चलाया जागरूकता अभियान, सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील - रांची नगर निगम न्यूज
झारखंड में कोरोना का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. इसे लेकर जागरूकता अभियान भी जारी है. रांची नगर निगम की ओर से भी अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया. मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय और उप नगर आयुक्त की ओर से कचहरी चौक पर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया.
![रांची: नगर निगम ने चलाया जागरूकता अभियान, सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील Ranchi Municipal Corporation run awareness campaign on Corona](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7971080-thumbnail-3x2-ss.jpg)
मेयर ने कहा कि इस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी है कि लॉकडाउन का पालन करें, अब भी वक्त है लोग इसको गंभीरता से लें, जब भी घर से बाहर निकलें तो मास्क लगाएं, अपने हाथों को सेनेटाइज करें और जरूरी न हो तो घर से बिल्कुल भी बाहर न निकलें, तब जाकर इस महामारी को हराया जा सकेगा.
इसे भी पढ़ें: झारखंड सरकार का आदेश: अब कोई भी व्यक्ति करा सकता है कोरोना जांच, नहीं लेनी होगी डॉक्टर की सलाह
रांची का कचहरी चौक भीलवाड़ा वाला इलाका है. ऐसे में यहां पर दुकान लगाने वालों से खासकर अपील की गई है कि मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें. वहीं आम नागरिकों से भी अपील की गई कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, अनावश्यक कहीं भी भीड़ न लगाएं और जरूरी न हो तो घर से बाहर बिल्कुल भी नह निकलें, क्योंकि रांची में संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है.
बता दें कि बीते दिनों पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर सहित विधायक और पूर्व विधायक के कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद संक्रमण का खतरा और भी बढ़ गया है. इसको लेकर प्रशासन भी मुस्तैद नजर आ रहा है.
TAGGED:
रांची में बढ़ रहा कोरोना