रांची: नगर निगम क्षेत्र के तहत आने वाले 9 पार्किंग स्टैंड और बाजार हाट से पार्किंग शुल्क वसूली की प्रक्रिया रविवार से शुरू हो गई है. शनिवार को इसके लिए निकाले गए बंदोबस्ती का निष्पादन किया गया है, जिसके तहत संवेदको को वसूली की इजाजत निगम प्रबंधन के द्वारा दे दी गई थी.
नौ पार्किंग में बहू बाजार पार्किंग, यूनिवर्सिटी गेट के पास कार पार्किंग, अंजुमन प्लाजा के विपरीत त्रिकोणीय स्थल पार्किंग, कचहरी चौक, हनुमान मंदिर टैक्सी स्टैंड पार्किंग, बिग बाजार के सामने पार्किंग, वेद टेक्सटाइल से निशान ऑटोमोबाइल तक पार्किंग, अरगोड़ा चौक मैदान के सामने ऑटो पार्किंग और मधुकम खादगढ़ा सब्जी बाजार शामिल है. जिसमें संवेदकों द्वारा वसूली शुरू हो गई है.
रांची नगर निगम के पार्किंग चार्ज में आई कमी, 9 पार्किंग स्थलों से वसूली जारी - Ranchi Municipal Corporation reduced parking charge
रांची नगर निगम क्षेत्र के तहत आने वाले 9 पार्किंग स्टैंड और बाजार हाट से शुल्क वसूली की प्रक्रिया रविवार से शुरू हो गई है. संवेदकों द्वारा वसूली शुरू की गई है. पिछले साल के मुकाबले इस साल पार्किंग चार्ज घटा है.
नगर निगम क्षेत्र के 9 पार्किंग स्थान से वसूला जा रहा शुल्क
पढ़ें:नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर फैलाई दहशत, पुलिस को खुली धमकी
वहीं, पिछले वर्ष अक्टूबर महीने में चार पहिया वाहन की पार्किंग चार्ज प्रति घंटे 40 रुपए थी, जो कि घटकर अब 20 रुपये प्रति 3 घंटे कर दी गई है. जबकि दो पहिया वाहन के लिए 10 रुपये प्रति घंटे थी. उसे 5 रुपये प्रति 3 घंटे निर्धारित किया गया है.