झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची नगर निगम पार्किंग शुल्क वसूलने के लिए तैयार, जानिए किन जगहों पर है पड़ाव - रांची नगर निगम पार्किंग शुल्क

रांची में लॉकडाउन के कारण नगर निगम पार्किंग शुल्क नहीं वसूल रहा था, लेकिन अब नगर निगम ने पार्किंग शुल्क वसूलने की तैयार कर ली है. इसके लिए एनफोर्समेंट सेल को काम पर लगा दिया गया है. नगर निगम में पार्किंग शुल्क में किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं की है.

Ranchi Municipal Corporation prepares to collect parking fee
पार्किंग शुल्क वसूलने की तैयारी

By

Published : Jun 5, 2020, 7:16 PM IST

रांची: लॉकडाउन के कारण लंबे समय बंद हुए पार्किंग शुल्क वसूलने के लिए रांची नगर निगम तैयारी में जुट गई है. इसे लेकर रांची नगर निगम ने आदेश भी जारी किया है. नगर निगम अपने स्तर से पार्किंग शुल्क वसूली करेगा इसके काम के लिए निगम ने अपने एनफोर्समेंट सेल को काम पर भी लगा दिया है. पूर्व की निर्धारित पार्किंग शुल्क की दर से ही लोगों को पार्किंग शुल्क देना पड़ेगा बाइक सवार को प्रति 3 घंटा 5 रुपया देना होगा, वहीं कार को प्रति 3 घंटा 20 रुपया शुल्क भुगतान करना पड़ेगा.

देखें पूरी खबर

रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा ने बताया कि लंबे समय से लॉकडाउन के कारण नगर निगम ने शहर के विभिन्न पार्किंग स्थलों से शुल्क लेना बंद कर दिया था, लेकिन अब धीरे-धीरे लोगों का आवागमन बढ़ रहा है ऐसे में विधि व्यवस्था बनाए रखने और लोगों की वाहनों की सुरक्षा के उद्देश्य से यह कार्य शुरू किया जा रहा है.

इसे भी पढे़ं:-सरकार ने कार्यस्थल, रेस्त्रां और धार्मिक स्थलों के लिए गाइडलाइन जारी की


इन जगहों पर है रांची नगर निगम की पार्किंग

• बिरसा बस स्टैंड खादगढ़ा, आईआईटी बस स्टैंड इटकी रोड
• हरिओम टावर के सामने
• ट्रैक्टर स्टंट सेवा सदन के सामने
• रातू रोड न्यू मार्केट के अंदर का ऑटो स्टैंड
• पहाड़ी मंदिर के पास
• रांची यूनिवर्सिटी गेट के पास कार पार्किंग स्टैंड
• अल्बर्ट एक्का चौक के पास का पार्किंग स्टैंड
• मेन रोड में बिग बाजार के सामने
• पैंटालूंस मॉल डांगरा टोली
• मोराबादी स्थित सिद्धू कानू पार्क के सामने
• संत जेवियर कॉलेज के सामने
• मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास टैक्सी स्टैंड
• मेन रोड में अंजुमन प्लाजा के सामने
• अरगोड़ा चौक मैदान के सामने
• चांदनी चौक कांके रोड बस स्टैंड
• रिलायंस मार्ट कांके रोड के सामने
• अप्पर बाजार, गुदडी बाजार और बहू बाजार
• एस के सहाय डेली मार्केट
• मोराबादी मैदान
• मधु कम स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details