रांची:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हमले के आरोपी भैरव सिंह पर रांची नगर निगम ने 10 का जुर्माना लगाया है. उप नगर आयुक्त के हवाले से भैरव सिंह को नोटिस भेजा गया है और हिदायत दी गई है कि 48 घंटे के भीतर जुर्माने की राशि जमा नहीं की गई तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-ओरमांझी कांड और सीएम के काफिले पर हमले को लेकर राजनीति तेज, सत्ताधारी दल व विपक्ष आमने-सामने
आपको बता दें कि सीएम के काफिले पर हमले के आरोपी भैरव सिंह को हाई कोर्ट से जमानत मिली थी. जेल से बाहर आने के बाद 29 जुलाई को सहजानंद और हरमू चौक समेत रांची के कई इलाकों में उसकी तस्वीर लगे बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए थे. आरोपी का स्वागत किया गया था.
शहर में यह बात फैलने पर सरना समुदाय के लोग सहजानंद चौक जुटे थे और विरोध किया था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद शहर के सभी इलाकों से संबंधित पोस्टर हटा दिए गए थे.
भैरव को जमानत मिलने पर ऐसे लगाए गए थे पोस्टर जानें क्यों लगा जुर्माना
ईटीवी भारत ने उस वक्त इस मसले को लेकर नगर निगम के पदाधिकारियों से पूछा था कि क्या विज्ञापन एजेंसियों की सहमति के बाद पोस्टर लगाया गया था. इस पर कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया था.
अब नगर निगम की तरफ से बताया गया है कि 6 विज्ञापन एजेंसियों ने लिखित रूप से बताया है कि भैरव सिंह से जुड़े पोस्टर लगाने के लिए उनसे अनुमति नहीं ली गई थी. एजेंसियों की तरफ से नोटिस का जवाब आने के बाद नगर निगम ने भैरव सिंह पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई शुरू की है.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री के काफिले पर हमले के आरोपी भैरव सिंह को हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत, अदालत ने दी जमानत
... कहीं फिर न हो मेयर-नगर आयुक्त में तकरार
सबसे खास बात है कि इस मामले में राजनीति होनी तय है. सीएम के काफिले पर हमला मामले में जब भैरव सिंह को गिरफ्तार किया गया था तब नगर निगम की मेयर भी उसके समर्थन में उतरीं थीं. मेयर का नगर आयुक्त से हमेशा विवाद होता रहता है. अब देखना है कि इस विवाद की आंच कहां तक फैलती है.
बिना इजाजत लगाए गए इन पोस्टर पर निगम कर रहा कार्रवाई क्या है सीएम काफिले पर हमले का मामला
बता दें कि ओरमांझी में बीते दिनों एक युवती की सिर कटी लाश मिली थी. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं होने पर किशोरगंज इलाके के लोग विरोध-प्रदर्शन करने के लिए अल्बर्ट एक्का चौक जा रहे थे. इसी बीच सीएम के काफिले को क्लीयरेंस देने के लिए पुलिस की जिप्सी किशोरगंज चौक पहुंच गई और वहां भीड़ देखते ही पुलिस सख्ती से रोड से गुजर रहे लोगों को हटाने लगी. इसी को लेकर विवाद बढ़ गया.
पुलिसकर्मिर्यों के साथ लोगों की झड़प हो गई. तभी सीएम हेमंत सोरेन का काफिला भी पहुंच गया. आक्रोशित भीड़ की तरफ से काफिले पर पत्थर फेंका जाने लगा. पुलिस ने भीड़ को रोककर सीएम के काफिले को डायवर्ट करा दिया.