रांची: दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने शहर की साफ-सफाई का काम तेज करा दिया है. इसके लिए विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है और निरीक्षण के लिए सिटी मैनेजर की अगुवाई में टीम बनाई गई है. पूरे शहर में अच्छी सफाई व्यवस्था रहे, साथ ही पूजा में लोगों को एक क्लीन और सुंदर रांची देखने को मिले. इसके लिए सम्मिलित प्रयास किए जा रहे हैं.
शहर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान
साफ-सफाई को लेकर उप नगर आयुक्त शंकर यादव, सहायक नगर आयुक्त ज्योति कुमार और अन्य पदाधिकारी लगातार रात में भ्रमण कर रहे हैं. रात में अल्बर्ट एक्का चौक, सुजाता चौक, मोरहाबादी, हरमू बाईपास रोड और रातू रोड चौराहा की विशेष रूप से सफाई कराई गई. साथ ही साफ-सफाई के कई निर्देश भी दिए गए हैं. डोर टू डोर कलेक्शन के लिए या सड़कों से उठाव करने वाली छोटी गाड़ियों को रोजाना 4 ट्रिप में काम करने का आदेश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-रांची में 15 लड़कियों का पुलिस ने किया रेस्क्यू, काम कराने के लिए भेजा जा रहा था तमिलनाडु
सेकेंडरी कलेक्शन के लिए ट्रैक्टर स्टैंड स्थित ट्रांसफर स्टेशन से अधिक कचरे का उठाव कर डंप साइड में भेजने के लिए अतिरिक्त हाइवा लगाने का भी निर्णय लिया गया है, जो अगले एक-दो दिन में काम शुरू कर देंगी.