जानकारी देते संवाददाता हितेश चौधरी रांची: नगर निगम कार्यालय में गुरुवार से कर्मचारी हड़ताल पर हैं. जिस वजह से निगम कार्यालय में आने वाले लोगों के काम बाधित हो रहे हैं. निगम कार्यालय में मृत्यु प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए जो कर्मचारी तैनात किए गए थे वे सभी लोग हड़ताल पर बैठ गए हैं. निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों का ना तो जन्म प्रमाण पत्र बन रहा है और ना ही मृत्यु प्रमाण पत्र बन पा रहा है.
ये भी पढ़ेंः सड़क पर बह रहे नाली के गंदे पानी से बीमार हो रहे हैं लोग, रांची नगर निगम और स्थानीय प्रशासन बेफिक्र
राजधानी रांची के वार्ड संख्या 49 में रहने वाले संतोष कुमार अपनी मां का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए पिछले 2 दिनों से कार्यालय में भटक रहे हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को कार्यालय आए थे लेकिन प्रमाण पत्र बनाने का काम नहीं हुआ और शुक्रवार को भी उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है.
वही अपने मोहल्ले में पानी की समस्या की शिकायत दर्ज कराने निगम कार्यालय पहुंची वार्ड संख्या 28 की महिला गीता देवी ने बताया कि मोहल्ले में टंकी टूट जाने के कारण पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है. इसीलिए वह निगम कार्यालय में शिकायत लेकर पहुंची थी, लेकिन निगम कार्यालय में कर्मचारी हड़ताल पर हैं. जिस कारण से उनकी शिकायत सुनने वाला कोई नहीं है और उनका समस्या बदस्तूर जारी है.
वहीं हड़ताल पर बैठे निगम के कर्मचारियों से हमने जब बात की तो निगम के कर्मचारियों ने बताया कि आज भी कई ऐसे कर्मचारी हैं जिनकी काम के दौरान मृत्यु हो गई लेकिन उनके परिजनों को अनुकंपा पर अभी तक नौकरी नहीं मिली है. सातवां वेतनमान के एरियर का बकाया पैसा अभी तक लोगों को भुगतान नहीं किया गया है. इसके अलावा भी कई मुख्य मांगे हैं, जिसको लेकर निगम के पदाधिकारियों से बातचीत की गई. लेकिन निगम के लोग इस पर कोई कार्रवाई अब तक नहीं किए हैं.
इन्हीं समस्याओं को देखते हुए निगम के करीब 500 कर्मचारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि उनकी मांग पूरी हो सके. नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नरेश राम ने कहा कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत हड़ताल की जा रही है.
पूरे मामले पर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से निगम के कर्मचारियों को जो सुविधा मिलनी चाहिए वह नहीं मिल रही है. जरूरी है कि राज्य सरकार एवं नगर विकास विभाग निगम को अधिकार दे कि वह अपने कर्मचारियों के लिए निर्णय ले सके, यदि ऐसा नहीं होता है तो सरकार के नगर विकास विभाग के एक प्रतिनिधि आक्रोशित कर्मचारियों से बातचीत करें ताकि उन्हें उनका अधिकार मिल सके. वहीं उन्होंने कहा कि निगम की तरफ से यह अनुरोध किया जा रहा है कि कुछ कर्मचारी अपने काम पर जुटे रहे ताकि निगम का काम बाधित ना हो.