झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के लोगों को कुड़े के ढेर से मिलेगी मुक्ति, दिसंबर तक तैयार हो जाएगा बायो कंप्रेस्ड गैस प्लांट, निगम की लोगों से खास अपील - etv news

Bio compressed gas plant in Ranchi. रांची नगर निगम लोगों को कुड़े के ढेर से मुक्ति दिलाने के लिए प्रयास में जुट गई है. नगर निगम बायो कंप्रेस्ड गैस प्लांट लगाने जा रही है. जिससे गीले कचरे को बायो गैस में परिवर्तित किया जाएगा. इस गैस का उपयोग वाहनों के ईंधन के रूप में किया सकता है.

Bio compressed gas plant in Ranchi
Bio compressed gas plant in Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 30, 2023, 7:58 AM IST

रांची के लोगों को कुड़े के ढेर से मिलेगी मुक्ति

रांची: राजधानी में कूड़े के पहाड़ को नष्ट करने के लिए नगर निगम बायो कंप्रेस्ड गैस प्लांट बना रहा है. जो दिसंबर माह तक पूरा हो जाएगा. इसके बनने से कचरे को गैस में बदलकर इसका उपयोग किया जाएगा. दरअसल, रांची शहर और निगम क्षेत्र के घरों से निकलने वाला सारा कचरा रिंग रोड स्थित झिरी डंपिंग यार्ड में डाला जाता है. वर्षों से कूड़ा डंपिंग के कारण झिरी में कूड़े का पहाड़ बनता जा रहा है. हजारों मीट्रिक टन कूड़ा जमा हो रहा है. इससे आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

रोजाना 300 मीट्रिक टन गीले कचरे की जरूरत:लोगों की परेशानी को देखते हुए नगर निगम बायो कंप्रेस्ड गैस प्लांट बना रहा है. इससे निकलने वाली गैस का उपयोग वाहनों के लिए ईंधन के रूप में किया जा सकता है. लेकिन ऐसा सिर्फ नगर निगम के प्रयास से नहीं होगा, बल्कि निगम क्षेत्र में रहने वाले आम लोगों के भी प्रयास की जरूरत होगी. दरअसल, डंपिंग यार्ड में नालियां बनाई जा रही हैं. बायो कंप्रेस्ड प्लांट में रोजाना 300 मीट्रिक टन गीले कचरे की जरूरत होगी. क्योंकि इस प्लांट में सिर्फ गीले कचरे से ही गैस बनाई जा सकती है.

आदेश के बाद भी लोग नहीं कर रहे कचरा अलग: नगर निगम ने हाल ही में आदेश जारी किया था कि आम लोग अपने घरों में ही गीला कचरा और सूखा कचरा का निपटान करें. नगर निगम द्वारा कचरा संग्रहण वाहनों को भी संशोधित किया जा रहा है ताकि आम लोगों द्वारा एकत्र किये गये अलग-अलग कचरे को वाहनों में अलग-अलग रखा जा सके. लेकिन नगर निगम के इस आदेश के बावजूद शहरवासी गीला कचरा और सूखा कचरा एक साथ निगम की गाड़ियों में भेज रहे हैं. जिसके कारण बायो गैस प्लांट के लिए गीले कचरे को अलग करना निगम के लिए चुनौती बनती जा रही है.

कर्मचारियों ने बताया कि निगम ने आम लोगों को पर्चियां भी बांटी थीं, जिसमें साफ लिखा था कि वे अपने घरों से निकलने वाले गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखें. लेकिन इसके बावजूद लोग गीला और सूखा कचरा एक साथ ही फेंक रहे हैं.

बता दें कि रांची नगर निगम का सारा कचरा झिरी इलाके में बने डंपिंग यार्ड में डाला जाता है. अब तक 1 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा कूड़ा जमा हो चुका है, जिससे आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसीलिए डंपिंग यार्ड को समतल भूमि में तब्दील करने के लिए सारे कूड़े का इस्तेमाल गैस बनाने में किया जाएगा.

चलाया जाएगा जागरुकता अभियान:नगर निगम के उपप्रशासक रजनीश कुमार ने बताया कि निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए जागरुकता अभियान भी चलाया जाएगा. लोगों को यह बताया जाएगा कि अपने घरों के सूखे कचरे और गीले कचरे को कैसे अलग रखें. इसके लिए लोगों को घर में दो डस्टबिन रखने की आवश्यकता होगी. एक डस्टबिन में सूखे कचरे को रखा जाएगा और दूसरे डस्टबिन में गीला कचरा रखना होगा. गीले कचरे जैसे फलों के छिलके, सड़े-गले भोजन को एक डस्टबिन में रखें और नगर निगम द्वारा मुहैया कराए गए व्यवस्था के तहत दोनों प्रकार के कचरों को अलग-अलग डंपिंग यार्ड तक पहुंचाएं.

दिसंबर के अंत तक बन जायेगा बायोगैस प्लांट:उपप्रशासक रजनीश कुमार ने बताया कि दिसंबर के अंत तक बायोगैस प्लांट बन जायेगा और उस प्लांट में प्रतिदिन कम से कम 300 मीट्रिक टन गीला कचरा की जरूरत होगी. उन्होंने बताया कि अगर गीला कचरा और सूखा कचरा एक साथ दिया जाए तो गीले कचरे को अलग करना एक बड़ी चुनौती है. इसलिए अगर आम लोग गीले कचरे को पहले ही अलग कर लें तो इससे कचरे के निपटान में भी मदद मिलेगी और प्लांट के पैसे भी बचेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अगर अगले कुछ दिनों में आम लोग गीला कचरा और सूखा कचरा अलग-अलग नहीं करेंगे तो नगर निगम उनके घरों से कचरा उठाना बंद कर देगा.

यह भी पढ़ें:छठ और दिवाली के वेस्ट से तैयार होगा कंपोस्ट, बागवानी को किया जाएगा प्रोत्साहित

यह भी पढ़ें:Ranchi News: कब मिटेगा झिरी गांव से डंप यार्ड का धब्बा! कूड़े के पहाड़ ने लोगों का जीना किया मुहाल

यह भी पढ़ें:मिस झारखंड सुरभि को क्यों करना पड़ा कचरे पर कैटवॉक, जानिए उन्हीं की जुबानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details