रांचीःरांची नगर निगम बोर्ड की बैठक बुधवार को मेयर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में की गई. बैठक में गर्मी के दिनों में होने वाली पेयजल संकट से निपटने को लेकर चर्चा की गई. इसके साथ ही वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर विशेष रूप से मंथन किया गया और वार्ड स्तर पर 5-5 वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का निर्णय लिया गया.
बैठक खत्म होने के बेद मेयर ने बताया कि गर्मी के दिनों में रांचीवासियों को पीने के पानी की दिक्कत नहीं होने देंगे. इसको लेकर सभी जरूरी कदम उठाये जाने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही पीएचईडी विभाग के साथ भी बैठक कर व्यापक योजना बनाई जाएगी.
पार्षद रोशनी खलखो की रिहाई का उठा मुद्दा.
बोर्पड की बैठक में पार्षद रोशनी खलखो की रिहाई की भी मुद्दा उठाई गई. रोशनी खलखो पर मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला और हंगामे के आरोप है. जिसे लेकर उन्होंने मंगलवार को सरेंडर किया था. पार्षदों के आरोप है कि रोशनी खलखो को षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है.