झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची नगर निगम बोर्ड की बैठक, वार्ड स्तर पर लगाए जाएंगे पांच-पांच वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम - Improved sanitation in Ranchi city

रांची नगर निगम बोर्ड की बैठक बुधवार को मेयर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में गर्मी के दिनों में होने वाली पेयजल संकट से निपटने को लेकर चर्चा की गई. इसके साथ ही वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर विशेष रूप से मंथन किया गया और वार्ड स्तर पर 5-5 वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का निर्णय लिया गया.

मेयर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक
रांची नगर निगम बोर्ड की बैठक

By

Published : Feb 24, 2021, 10:54 PM IST

रांचीःरांची नगर निगम बोर्ड की बैठक बुधवार को मेयर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में की गई. बैठक में गर्मी के दिनों में होने वाली पेयजल संकट से निपटने को लेकर चर्चा की गई. इसके साथ ही वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर विशेष रूप से मंथन किया गया और वार्ड स्तर पर 5-5 वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का निर्णय लिया गया.

देखें वीडियो

बैठक खत्म होने के बेद मेयर ने बताया कि गर्मी के दिनों में रांचीवासियों को पीने के पानी की दिक्कत नहीं होने देंगे. इसको लेकर सभी जरूरी कदम उठाये जाने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही पीएचईडी विभाग के साथ भी बैठक कर व्यापक योजना बनाई जाएगी.

पार्षद रोशनी खलखो की रिहाई का उठा मुद्दा.
बोर्पड की बैठक में पार्षद रोशनी खलखो की रिहाई की भी मुद्दा उठाई गई. रोशनी खलखो पर मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला और हंगामे के आरोप है. जिसे लेकर उन्होंने मंगलवार को सरेंडर किया था. पार्षदों के आरोप है कि रोशनी खलखो को षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है.

यह भी पढ़ेंःहंगामेदार हो सकता है झारखंड विधानसभा का बजट सत्र, दोनों पक्ष बना रहे हैं रणनीति

खराब पड़े चापानल होंगे दुरुस्त

बैठक में कई एजेंडा पर चर्चा की गई. इसमें शहर की साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था के साथ-साथ जर्जर सड़कों और नालियों को दुरुस्त करने का भी निर्णय लिया गया. इसके साथ ही गर्मी से निपटने के लिए एचवाईडीटी और मिनी एचवाईडीटी के साथ खराब पड़े चापानलों को दुरुस्त किए जाएंगे, ताकि सप्लाई वाटर आसानी से लोगों के घरों तक पहुंचे. बैठक में अवैध निर्माण पर भी चर्चा हुई. अवैध निर्माण करने वालों पर सख्ती से निपटने को लेकर फैसला लिया गया है. बैठक में मेयर के साथ साथ डिप्टी मेयर, उप नगर आयुक्त सहित 53 वार्ड पार्षद मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details