रांचीःपंडरा कृषि बाजार समिति में सामानों की आवाक अब बढ़ गई है. लॉकडाउन की घोषणा के बाद जहां सामान कम आ रहा था, वहीं अब सामान ज्यादा संख्या में आ रहा है. पहले जहां 25 से 30 ट्रक सामानों की ही आवाक थी, अब यह संख्या 50 से 60 पहुंच गई है. ऐसे में कृषि बाजार में सामान की कमी नहीं है. साथ ही कालाबाजारी न हो, इस पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए देश में लॉक डाउन की घोषणा की गई. इसके बाद खाद्यान्न सामग्रियों की कमी को लेकर लोगों में भय था.
लेकिन राजधानी रांची स्थित सबसे बड़ी थोक मंडी पंडरा कृषि बाजार में शुरुआत से ही खाद्य सामग्रियों के स्टॉक होने का दावा किया गया था और यही वजह है कि खाद्यान्न सामग्रियों की कोई कमी अब तक नहीं हुई है. वहीं पहले जहां सामानों की आवाजाही कम हो रही थी. अब उसमें भी वृद्धि हो गई है, जिससे खाद्यान्न सामग्रियों की पर्याप्त मात्रा कृषि बाजार में है.