रांची: महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय पांडे ने शुक्रवार को कहा है कि महानगर कांग्रेस द्वारा जरूरत के अनुसार लोगों को सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है. जिन लोगों को किसी भी तरह की मदद चाहिए, उनके लिए महानगर कांग्रेस सदस्य हमेशा तैयार है.
उन्होंने कहा है कि समाज के प्रत्येक वर्ग को चाहिए कि इस महामारी से निपटने में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास में सहयोग कर उसे सफल बनाएं और अफवाहों से सावधान रहकर किसी के बहकावे में न आएं. साथ ही इस महामारी से लड़ने में लोग अपना योगदान दें. वहीं, महानगर कांग्रेस मीडिया प्रभारी सोनल शांति ने बताया कि जरूरतमंद लोगों को भोजन मुहैया कराने के लिए चार स्तरीय प्रयास महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे हैं.