रांचीः मेयर डॉ. आशा लकड़ा की अध्यक्षता में वार्ड पार्षदों और निजी एजेंसियों के अधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में शहर की साफ-सफाई की समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान पार्षदों ने कहा कि कंपनी अपनी मर्जी से कचरा उठाव करती है. वार्ड में कब कर्मी पहुंचता है और कब जाता है. इसकी सूचना पार्षदों को नहीं होती है. इसके साथ ही डोर टू डोर कचरा उठाव के नाम पर मनमाने तरीके से निजी एजेंसी यूजर चार्ज वसूल रही है.
यह भी पढ़ेंःरांचीः निजी ट्रैक्टर चालकों की हड़ताल से सफाई व्यवस्था चरमराई , लग रहा कचरे का अंबार
बैठक के बाद मेयर डॉ. आशा लकड़ा ने कहा कि दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ और सोहराय को लेकर सफाई व्यवस्था की समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान कई पार्षदों ने निजी एजेंसी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि कई विसंगतियां मिली हैं. वार्ड स्तर पर सफाई का काम कर रही एजेंसी सीडीसी और जोंटा का संतोषजनक कार्य नहीं है.