झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मेयर ने की नगर निगम में कई विभागों की समीक्षा, दिए कई आदेश - मेयर ने की नगर निगम में कई विभागों की समीक्षा,

रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा ने कई विभागों के कामों की समीक्षा की, साथ ही 14वें वित्त योजना के 2016-17 और 2017-18 के सभी योजनाओं को इस साल के अंत तक पूरा कराने का आदेश दिया है.

Ranchi Mayor Asha Lakra
Ranchi Mayor Asha Lakra

By

Published : Aug 25, 2020, 8:06 PM IST

रांची: मेयर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर निगम में अभियंत्रण शाखा, स्वास्थ्य शाखा, राजस्व शाखा और जल बोर्ड के कार्यों की समीक्षा की गई. इस दौरान मेयर ने अभियंत्रण शाखा के बड़े छोटे योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने मुख्य अभियंता से लेकर कनीय अभियंता तक सभी को फील्ड विजिट कर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है.

मेयर आशा लकड़ा

मेयर आशा लकड़ा ने 14वें वित्त योजना के सभी कार्यों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली है, साथ ही 14वें वित्त योजना के 2016-17 और 2017-18 के सभी योजनाओं को इस साल के अंत तक पूरा कराने का आदेश दिया है. ऐसे संवेदक जो काम करने में सक्षम नहीं है. उन्हें काली सूची में डालने का आदेश दिया है, इसके लिए कार्यपालक अभियंता और कनीय अभियंता को रिपोर्ट जमा करने को कहा गया है. रिपोर्ट नहीं जमा करने की स्थिति पर उन पर कार्रवाई की जाएगी. मेयर ने 14वें वित्त योजना के तहत पीसीसी रोड का कार्य जल्द पूरा करने का आदेश दिया है, साथ ही उन्होंने कहा है कि 2019 की कई योजनाएं राज्य सरकार के हस्तक्षेप के कारण अधर में फंसी हुई है. जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना काल में रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं लोग, महिलाएं अपना रही खेती-बारी

मेयर ने कहा है कि रांची नगर निगम मद से हो चुके कार्यों का भी भुगतान नहीं होने के कारण छोटे-छोटे कार्य प्रभावित हो रहे हैं. इस कारण संवेदको में निराशा आ गई है. वहीं स्वास्थ्य शाखा को कोरोना से बचाव के लिए सभी दुकानें, मॉल, घरों को लगातार सेनेटाइज और ब्लीचिंग छिड़काव करने का आदेश दिया गया है. साथ ही रांची नगर निगम के हेल्पलाइन नंबर 94311 04429 पर सूचना देकर सेनेटाइजेशन का कार्य करवाया जा सकता है. वहीं मेयर ने सफाई कर्मी के लिए पीपीई किट के साथ सुरक्षा जूता भी उपलब्ध कराने की बात कही है. नगर आयुक्त से बायो मेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल करने के लिए सूचना लेकर उसे समुचित डिस्पोजल के लिए रूपरेखा तय करने की बात कही गयी है. नगर निगम होल्डिंग टैक्स कलेक्शन में बढ़ोतरी लाने के लिए भी चर्चा की गई है. प्रत्येक वार्ड में खराब चापानल और सूखे कुएं में 5-5 वाटर हार्वेस्टिंग करने का भी आदेश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details