झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विवाहिता की मौत पर परिजनों का हंगामा, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप, पति गिरफ्तार - dowry murder allegation

रांची में विवाहिता की मौत पर परिजनों ने थाना में हंगामा किया. मायके वालों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए चुटिया थाना में शिकायत दर्ज करायी है. जिसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी पति गिरफ्तार कर लिया गया है.

ranchi married woman died
रांची

By

Published : Aug 29, 2022, 10:22 AM IST

रांचीः राजधानी के चुटिया थाना क्षेत्र (Chutiya Police Station) में एक विवाहिता की मौत की खबर सामने आई है. लेकिन पति द्वारा इसे आत्महत्या बताने पर महिला के परिजनों ने थाना में हंगामा (family created ruckus in police station) किया. इस घटना को लेकर मायके वालों ने महिला के पति, भैंसुर और उसकी पत्नी के विरूद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने दहेज हत्या से जुड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर (ranchi married woman died) आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें- दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में गिरफ्तारी नहीं होने पर भड़के लोग, प्रदर्शन करते हुए थाने का किया घेराव

क्या है मामलाः पिछले साल जुलाई में रानी कुमारी की शादी चुटिया के केतारी बगान घाट रोड निवासी सोनू कुमार साहू के साथ हुई थी. ससुराल आने के बाद से उसे दहेज के लिए सभी परेशान करने लगे. शनिवार की शाम महिला की मौत हो गयी. महिला के पति का कहना था कि उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शनिवार रात को ही शव कब्जे में ले लिया था. लेकिन विवाहिता की गला दबाकर हत्या का आरोप (dowry murder allegation) उसके मायके वालों ने लगाया. रानी कुमारी के पिता जीवन साहू (लोहरदगा निवासी) ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी बेटी को उसके ससुराल वाले शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. बात-बात पर उसके साथ मारपीट की जाती थी और 4 लाख रुपये की मांग की जा रही थी. पिता ने बताया कि शादी के वक्त दहेज में करीब साढ़े चार लाख नकद, जेवर के साथ सामान दिए गए थे. उसके बाद घर बनाने के समय ससुराल वालों की ओर से 4 लाख रुपये की मांग की गयी.

रविवार सुबह थाना में हंगामाः रानी की मौत के बाद परिजनों ने रविवार को सुबह से ही चुटिया थाना में हंगामा (woman died family created ruckus) शुरू कर दिया. इसको देखते हुए सिटी डीएसपी दीपक कुमार थाना पहुंचे और परिजनों को समझाया. पुलिस द्वारा बताया गया कि आरोपी पति गिरफ्तार कर लिया गया है, मामले की जांच जारी है. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि विवाहिता की मौत गला दबाने से हुई है या किसी अन्य कारण से.

भाभी से अवैध संबंधः रानी के परिजनों का आरोप है कि रानी के पति सोनू साहू का अपनी भाभी से अवैध संबंध होने के कारण हमेशा पति पत्नी में विवाद होता था. इसको लेकर आपस में बैठक कर समझौता हुआ था कि सोनू अपनी पत्नी रानी कुमारी को ठीक से रखेगा. लेकिन भाई और भाभी के कहने पर रानी से उसके पति का हमेशा विवाद होता था. उन दोनों के कहने पर रानी को दहेज लाने की बात सोनू द्वारा किया जाता था.

घर पर शव रख दहेज लौटाने की मांगः पोस्टमार्टम के बाद शव जब घर लाया तो परिजनों ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया. रानी के परिजनों ने शव घर के दरवाजे पर रख दिया और कहा कि जबतक दहेज में दिए पैसे, जेवर, गहने और सामान वापस नहीं किया जाता है तब तक शव नहीं ले जाने दिया जाएगा. अपनी मांग को लेकर परिजन काफी देर तक हंगामा करते रहे. वहीं पुलिस केस और हंगामे को देखते हुए रानी के ससुराल वाले मौके से फरार हो गए.

पुलिस कस्टडी में पति ने दी मुखाग्निः दरवाजे पर घटों शव रखकर परिजनों के हंगामा की सूचना पुलिस को मिली. चुटिया थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. थाना प्रभारी ने परिजनों को समझाया कि आपके आवेदन पर मामला दर्ज हो गया है, आरोपी गिरफ्तार हो गया और आगे की कार्रवाई जारी है, इसलिए शव का अंतिम संस्कार होने दें. लेकिन परिजन दहेज वापस लेने की मांग पर अड़े रहे. काफी समझाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रविवार शाम 7 बजे श्मशान घाट ले गए. वहीं पर पति को पुलिस कस्टडी में श्मशान घाट लाया गया और उसके द्वारा पत्नी के शव को मुखाग्नि दी गयी. अंतिम संस्कार होने के बाद आरोपी पति को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details