रांची: 22 मार्च को देशभर में जनता कर्फ्यू का आह्वान प्रधानमंत्री ने किया है. ऐसे में रोजमर्रा की जरूरत के सामान को लेकर हड़कंप मचने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन फिलहाल रांची के बाजार की स्थिति सामान्य है. खासकर राशन दुकानों में पहले की तरह ही लोग सामान्य रूप से खरीदारी कर रहे हैं.
कोरोना से सतर्कता
राजधानी के पंडरा स्थित कृषि बाजार जहां राज्य भर से व्यवसायी खरीदारी करने आते हैं. वहां पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. पंडरा कृषि बाजार के सचिव अभिषेक आनंद ने बताया कि कोरोना से सतर्कता को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए फ्लैक्स बैनर लगाए गए हैं और इसे लेकर व्यापारियों को भी दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल खाद्य पदार्थ की कोई कमी नहीं है और लोगों को बेवजह परेशान होने की भी जरूरत नहीं है.