रांची:सेना जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार सातों आरोपियों को सोमवार (24 अप्रैल) को ईडी कार्यालय से कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट लाया गया. जहां पर ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय के समक्ष सभी को पेश किया गया. ईडी की गिरफ्त आए लोगों में कारोबारी प्रदीप बागची, सीआई भानु प्रताप, रिम्स के टेक्नीशियन अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम का नाम शामिल है.
ये भी पढे़ं:Ranchi News: ईडी के सामने पेश हुए आईएएस छवि रंजन, सेना की जमीन खरीद-बिक्री मामले में देंगे सवालों के जवाब
कैदी वाहन में बैठकर पहुंचे कोर्ट:सभी को कैदी वाले वाहन में बैठाकर ईडी कार्यालय से पहले कोर्ट लाया गया था. उसके बाद कोर्ट में न्यायाधीश दिनेश राय के सामने आरोपियों की पेशी की गई. पेशी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय के पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के अलावा ईडी के कई अधिकारी भी मौजूद रहे.
छह को लिया गया रिमांड पर:पेशी के बाद सात में से छह आरोपियों को रिमांड पर लिया गया. वहीं एक आरोपी फैयाज खान को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. ईडी के विशेष सूत्रों से जानकारी सामने आ रही है. इसके अनुसार बताया गया कि सेना की जमीन के अलावा भी आरोपी अवैध रूप से कई एकड़ जमीन को बेचने का काम किया है. पूछताछ के दौरान कई जानकारी आरोपियों से मिली है. जिसके आधार पर छापेमारी भी की गई. वहीं यह भी बताया गया है कि आरोपी के घर से जमीन के फर्जी कागजात और कई संदेहास्पद सामान भी मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है.
13 को किया गया था गिरफ्तार:13 अप्रैल को ईडी ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद 15 अप्रैल को सभी को रिमांड पर लिया गया. सभी से पूछताछ के बाद ईडी के अधिकारियों ने कोर्ट में यह आग्रह किया कि इन सभी की रिमांड अवधि बढ़ाई जाए. जिससे कई तरह की और भी जानकारी मिलने की संभावना जताई जा रही है. अब देखने वाली बात होगी कि 7 में से 6 आरोपियों को रिमांड पर लेने के बाद और कितने लोगों का नाम सामने आता है. साते मेंं से एक आरोपी फैयाज खान को होटवार जेल भेज में बंद है.