रांची:राजधानी रांची के कर्बला चौक स्थित श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति की तरफ से बनाया गया पंडाल समाज में सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देता है. अन्य पंडालों की तरह यहां भव्य पंडाल नहीं है. लेकिन छोटे पंडाल के भीतर हो रहे पूजा करने वाले लोगों का संदेश काफी बड़ा है. इस पंडाल में देवी दुर्गा की प्रतिमा सनातन धर्म के लोगों के साथ-साथ मुस्लिम कौम के लोगों की सहभागिता से स्थापित की जाती. पूजा पंडाल समिति के सदस्य अफरोज आलम बताते हैं कि इस मंदिर में कई दशकों से दुर्गा पूजा मनाई जाती है. जिसमें कर्बला चौक में रहने वाले हजारों मुसलमानों की उतनी ही सहभागिता होती है, जितनी हिंदुओं की होती है.
ये भी पढ़ें:Navratri 2023: गिरिडीह के अटका में अंग्रेजी हुकूमत के समय से मन रहा दुर्गोत्सव, काफी रोचक है इतिहास
पूजा शुरू होने से पहले मुस्लिम और हिंदू परिवार में उत्साह का माहौल होता है. दोनों धर्म के लोग दुर्गा पूजा के लिए चंदा काटते हैं और मंदिर में दिन-रात रहकर धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाते हैं. जैसा कि नाम से ही प्रतीत होता है कर्बला चौक मुस्लिम बहुल इलाका है. यहां पर कई बार हिंदू मुस्लिम के बीच तनातनी भी देखने को मिलती है. इसके बावजूद यहां के लोग दुर्गा पूजा के मौके पर एक साथ मिलकर आपसी भाईचारा का संदेश देते हुए नजर आते हैं.