झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केबीसी में हॉट सीट पर नजर आएंगी रांची की कहकशां अमरीन, कल होगा प्रसारण - केबीसी 12 की नाजिया नसीम की पहली करोड़पति

रांची के कांके की छात्रा कहकशां अमरीन टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में नजर आएंगी. इस कार्यक्रम का प्रसारण गुरुवार को होगा. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वर्षों के प्रयास के बाद उन्हें केबीसी में शामिल होने का अवसर मिला है.

कहकशां अमरीन
कहकशां अमरीन

By

Published : Jan 20, 2021, 4:01 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 4:10 PM IST

रांचीः राजधानी रांची के कांके स्थित चूड़ीटोला निवासी छात्रा कहकशां अमरीन टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में गुरुवार को प्रसारित होने वाले का एपिसोड में नजर आने वाली हैं. केबीसी की हॉट सीट पर बिग बी अमिताभ बच्चन के साथ के साथ नजर आएंगी. ईटीवी भारत की टीम के साथ कहकशां अमरीन अपनी बातों को रखा है.

केबीसी में दिखेंगी रांची की कहकशां अमरीन.

उन्होंने बताया कि वर्षों के प्रयास के बाद उन्हें केबीसी में शामिल होने का अवसर मिला है और वह खुद को टीवी शो में बिग बी अमिताभ बच्चन के साथ देखने को लेकर उत्साहित है.

उन्होंने कहा कि वह मेरे लिए बहुत सुखद क्षण रहा और खासकर मेरी मां की मेहनत का परिणाम है कौन बनेगा करोड़पति में जा पाई हूं मेरी मां भी वर्षों से केबीसी में जाने को लेकर प्रयास करती रही हैं.

11 जनवरी को केबीसी के हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के साथ बैठी थीं. उन्होंने कई सवालों का सही जवाब दिया अंतिम सवाल तक वह अपनी सभी लाइफलाइन का इस्तेमाल कर चुकी थीं.

यह भी पढ़ेंःबाबूलाल के बयान पर JMM विधायक का पलटवार, कहा- फ्यूज बल्ब गैंग को नकार चुकी है जनता

ऐसे में बीच में ही क्विट करने का फैसला उन्होंने लिया है. जिसका प्रसारण गुरुवार को होने वाला है. उन्होंने बताया कि उनके पिता अस्सलाम जावेद टेलरिंग का काम करते हैं और ऐसे में घर की बड़ी बेटी होने के नाते उनका दायित्व बनता है कि वह अपने अपने पिता का सहयोग करें.

उन्होंने कहा कि कांके जैसे छोटी से जगह में रहने के बावजूद मेरे माता-पिता का मुझे भरपूर सहयोग मिला है उनके पिता छोटी से टेलर की दुकान से घर का भरण पोषण करते हैं और मां रजिया सुल्ताना गृहणी हैं. वही कहकशां अमरीन रांची विमेंस कॉलेज में गणित संकाय की छात्रा है.

Last Updated : Jan 20, 2021, 4:10 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details