झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ईडी रडार पर आए जेल अधीक्षक और जेलर हटाए गए, हामिद अख्तर समेत 22 अफसरों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट - झारखंड न्यूज

Ranchi Jail Superintendent transferred. ईडी के रडार पर आए रांची जेल के अधीक्षक हामिद अख्तर और जेलर नसीम खान को हटा दिया गया है. हामिद अख्तर को सहायक कारा महानिरीक्षक- 2 कारा निरीक्षणालय रांची के पद पर भेज दिया गया है. वहीं जेलर नसीम खान को पलामू जेल भेज दिया गया है. Ranchi Jailer transferred.

Jail Superintendents transferred in Jharkhand
Jail Superintendents transferred in Jharkhand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 22, 2023, 10:43 PM IST

रांची: राज्य सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग और कारा निदेशालय ने बड़े पैमानें पर जेल अधीक्षक व जेलरों का तबादला किया है. रांची में जेल में बंद ईडी के आरोपियों को सुविधाएं देने और आपराधिक साजिश में मिलीभगत के आरोप में जांच के दायरे में आए रांची जेल अधीक्षक हामिद अख्तर व जेलर मो नसीम को हटा दिया गया है.

वहीं, सीआईडी की रिपोर्ट में गैंगस्टर विकास पांडेय को सहयोग करने में संदिग्ध कुमार चंद्रशेखर को भी हजारीबाग जेल से हटा दिया गया है. राज्य सरकार ने कुमार चंद्रशेखर का तबादला लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा हजारीबाग से केंद्रीय कारा दुमका में अधीक्षक के पद पर किया है.

तबादला के अधिसूचना की फोटो कॉपी

वहीं, चाईबासा मंडल कारा के अधीक्षक अजय कुमार प्रजापति को केंद्रीय कारा घाघीडीह, कारा प्रशिक्षण संस्थान हजारीबाग के प्रार्चाय भगीरथ कार्जी को काराधीक्षक मेदनीनगर पलामू, पलामू काराधीक्षक जितेंद्र कुमार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा हजारीबाग का काराक्षीक्षक बनाया गया है. उन्हें हजारीबाग ओपन जेल का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

तबादला के अधिसूचना की फोटो कॉपी

सरायकेला मंडल काराधीक्षक हिमानी प्रिया को केंद्रीय कारा गिरिडीह का काराक्षीक्षक, खूंटी उपकारा के काराधीक्षक बेसरा निशांत रॉबर्ट को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार का काराधीक्षक, मंडल कारा गुमला के काराधीक्षक सुनील कुमार को मंडल कारा चाईबासा का काराधीक्षक, मंडल कारा चास के काराधीक्षक अनिमेष कुमार चौधरी को मंडल कारा गुमला का काराधीक्षक, मंडल कारा लातेहार के काराधीक्षक मेनसन बरवा को मंडल कारा धनबाद का काराधीक्षक, प्रशिक्षू काराधीक्षक प्रभात कुमार को मंडल कारा लातेहार, अरूनभ कुमार को मंडल कारा चास व उपकारा तेनुघाट का अतिरिक्त प्रभार, बरही उपकारा के काराधीक्षक राजमोहन राजन को मंडल कारा कोडरमा मंडल कारा का अतिरिक्त प्रभार, केंद्रीय कारा घाघीडीह के नरेंद्र प्रसाद सिंह को मंडल कारा गढ़वा का काराधीक्षक बनाया गया है.

तबादला के अधिसूचना की फोटो कॉपी

देवघर केंद्रीय कारा के काराधीक्षक चंद्रशेखर प्रसाद सुमन को मंडल कारा साहिबगंज में पदस्थापित करते हुए मंडल कारा पाकुड के अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. रांची जेल के काराधीक्षक हामिद अख्तर को सहायक कारा महानिरीक्षक- 2 कारा निरीक्षणालय रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है.

6 जेलरों का तबादला: कारा महानिरीक्षक की अध्यक्षता में स्थापित समिति की बैठक के बाद छह जेल के जेलरों का तबादला किया गया है. बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के जेलर मो नसीम खान को केद्रीय कारा मेदिनीनगर पलामू, केंद्रीय कारा घाघीडीह के अजय कुमार श्रीवास्तव को मंडल कारा गढ़वा, उपकारा खूंटी के रमाशंकर प्रसाद को केंद्रीय कारा दुमका, केंद्रीय कारा दुमका के सुबोध कुमार पांडेय को केंद्रीय कारा गिरिडीह, केंद्रीय कारा मेदिनीपुर पलामू से धर्मशीला देवी को केंद्रीय कारा घाघीडीह, केंद्रीय कारा गिरिडीह के प्रमोद कुमार को बिरसा मुंडा कारा रांची होटवार को जेलर बनाया गया है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में बदले गए छह जेलों के जेलर, नसीम खान का भी हुआ तबादला

ये भी पढ़ें-जेल अधीक्षक हामिद अख्तर से ईडी की पूछताछः सीसीटीवी फुटेज क्यों डिलीट हुआ, इसका देना होगा जवाब

ये भी पढ़ें-जेल अधीक्षक हामिद अख्तर से ईडी ने की पूछताछ, जेल आईजी को ईडी कार्रवाई के लिए भेजेगा पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details